मथुरा-वृंदावन की होली विश्व प्रसिद्ध है, जिसमें फूलों की होली और लठमार होली विशेष आकर्षण का केंद्र होती है। हर साल लाखों श्रद्धालु इस अनूठे उत्सव का हिस्सा बनने आते हैं। इस बार लड्डू और लठमार होली को लेकर प्रशासन ने सख्त गाइडलाइन जारी की है।
भंडारे और डीजे पर सख्त नियम
एसडीएम नीलम श्रीवास्तव ने बताया कि होली के भंडारे और संगीत कार्यक्रमों में अश्लील, फूहड़ और कानफोड़ू डीजे संगीत पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा। यदि कोई इसका उल्लंघन करता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी और जेल भेजा जा सकता है।
यह बातें उन्होंने बुधवार को थाना परिसर में ग्रामीणों के साथ होली मेले की तैयारियों पर चर्चा के दौरान कहीं। बैठक में गली-बाजारों में लगाए जाने वाले बैरिकेडिंग से होने वाली असुविधाओं पर भी बातचीत हुई।
स्थानीय निवासियों को मिलेगी सुविधा
एसडीएम ने आश्वासन दिया कि इस बार स्थानीय निवासियों को कोई असुविधा नहीं होगी। उन्हें आधार कार्ड साथ रखना अनिवार्य होगा ताकि पहचान पत्र दिखाकर वे बिना किसी परेशानी के अपने घरों तक पहुंच सकें।
मंदिर जाने वाले मार्ग को वन-वे व्यवस्था के तहत संचालित किया जाएगा। श्रद्धालु सीढ़ियों से मंदिर में प्रवेश करेंगे और दर्शन के बाद जयपुर मंदिर के रास्ते गोवर्धन रोड की ओर निकास मिलेगा।
हुरियारों के लिए अलग व्यवस्था
नंदगांव से आने वाले हुरियारों के लिए अलग मार्ग निर्धारित किया गया है। वे नई सीढ़ियों से होते हुए मंदिर में प्रवेश करेंगे और होली खेलने के बाद सिंह पौर के रास्ते रंगीली गली से बाहर निकलेंगे।
मिलावटी मिठाई और घटिया गुलाल पर रोक
खराब गुणवत्ता वाले गुलाल पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाया गया है। मिठाई विक्रेताओं को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि वे किसी भी प्रकार की मिलावटी या घटिया मिठाई न बेचें।
पशुओं को बाहर न निकालने की अपील
कस्बे के निवासियों से अपील की गई है कि वे इन दो दिनों में अपने पशुओं और बुग्गियों को बाहर न निकालें ताकि श्रद्धालुओं की आवाजाही में कोई बाधा न आए।
होली का लाइव प्रसारण और मेले का विस्तार
ग्रामीणों ने होली के उत्सव का एलईडी स्क्रीन पर लाइव प्रसारण और मेले के दायरे को बढ़ाने की मांग रखी। इस दौरान थाना प्रभारी अरविंद निर्वाल, एसडीओ संजय सिंह, संजय गोस्वामी, गोकलेश कटारा, लछमन प्रसाद शर्मा, हरिओम, दिनेश खंडेलवाल, नरेश चंद, बबलू गोस्वामी, चंदर गोस्वामी सहित अन्य लोग उपस्थित रहे। ऐसे में कहा जा सकता है कि ब्रज की ऐतिहासिक और रंगीन होली को सुरक्षित और सुव्यवस्थित बनाने के लिए प्रशासन पूरी तरह से तैयार है।