नोएडा के व्यावसायिक क्षेत्र सेक्टर-18 को अब “नो व्हीकल जोन” में तब्दील किया जाएगा, जिसके तहत तिकोना पार्क के 500 मीटर के क्षेत्र में अत्याधुनिक पोलार्ड बैरियर लगाए जाएंगे।
तिकोना पार्क के 500 मीटर के दायरे में कुल 90 पोलार्ड बैरियर स्थापित किए जाएंगे। हर बैरियर के बीच 400 एमएम की दूरी होगी। केवीएस कंपनी इस प्रोजेक्ट को 1.55 करोड़ रुपए के बजट में संपन्न करेगी और अप्रैल तक यह कार्य पूर्ण होगा।
बैरियर की पुश बटन तकनीक से इमरजेंसी स्थिति में इन्हें नीचे किया जा सकेगा। मेडिकल आवश्यकताओं और माल की आवक-जवक के लिए इन्हें खास समय-सारणी में संचालित किया जाएगा।
बटन क्षमता: यह बैरियर एक करोड़ बार ऊपर-नीचे किया जा सकता है। सही देखरेख से इसकी क्षमता बढ़ाई जा सकती है। इन बैरियर्स की स्थापना से सेक्टर-18 के उद्योगों और दुकानदारों को विशेष राहत मिलेगी। इस योजना के तहत, एक मिनी कंट्रोल रूम भी तैयार किया जाएगा।