1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Varanasi Flood News: बाढ़ चिन्हित इलाकों में लगेंगे रैन बसेरे, गंगा-वरुणा नदी में उफान…

Varanasi Flood News: बाढ़ चिन्हित इलाकों में लगेंगे रैन बसेरे, गंगा-वरुणा नदी में उफान…

वाराणसी में गंगा-वरुणा नदी में बाढ़ की स्थिति बनी हुई है जिसको देखते हुए प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है। आज से ही गंगा और वरुणा नदी के बाढ़ संभावित इलाकों में रैन बसेरा लगाने का काम शुरू हो जाएगा।

By: Abhinav Tiwari  RNI News Network
Updated:
Varanasi Flood News: बाढ़ चिन्हित इलाकों में लगेंगे रैन बसेरे, गंगा-वरुणा नदी में उफान…

वाराणसी में गंगा-वरुणा नदी में बाढ़ की स्थिति बनी हुई है जिसको देखते हुए प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है। आज से ही गंगा और वरुणा नदी के बाढ़ संभावित इलाकों में रैन बसेरा लगाने का काम शुरू हो जाएगा।

वाराणसी में कमिश्नर कौशल राज शर्मा ने बाढ़ कंट्रोल के संबंध में पुलिस, नगर निगम और बिजली सहित सभी विभागों के प्रमुख के साथ बैठक की। जहां 10 प्वाइंट्स में में दिशा-निर्देश भी दिया गया है। यह गाइडलाइन वाराणसी, गाजीपुर, चंदौली के बाढ़ से संबंधित विभागों में लागू होंगे।

बैठक की ये 10 बड़ी बातें….

7 इलाकों में रैन बसेरा बनाया जाएगा

बाढ़ प्रभावित और बाढ़ संभावित इलाकों को चिन्हित कर लिया गया है। जहां रैन बसेरों को आज से ही एक्टिव किया जाएगा। इसमें ग्रामीण इलाका जाल्हूपुर, वहीं शहर में नगवां, अस्सी घाट, सामनेघाट, मारुति नगर और वरुणा नदी में उलट प्रवाह के दौरान कोनिया, सरैया क्षेत्र को शामिल करल लिया गया है। प्रशासन ने कहा है कि इन क्षेत्रों में प्रभावित होने वाले लोग शिफ्ट कर लें ताकि किसी के बाढ़ में फंसने की नौबत न बने।

इन बसेरों में खाने-पानी के सुव्यवस्थित इंतजाम

वाराणसी कमिश्नर कौशल राज शर्मा ने कहा कि रैन बसेरे पूरी तरह से एक्टिव किए जाएं। जहां पीने के पानी की उचित व्यवस्था, शौचालयों की उचित साफ-सफाई, बेड, चादर, फूड्स की क्वालिटी के साथ पर्याप्त सप्लाई हो यह पहले ही सुनिश्चित कर लिया जाए।

निगम, नदियों और रेल पटरियों के किनारे कराए सफाई कार्य

नगर निगम को शहर में सभी स्थान, खासकर वरुणा नदी के किनारे पर लगातार सफाई अभियान चलाए। कोनिया से सारनाथ वाया कज्जाकपुरा सड़क पर नगर निगम को अपने कंस्ट्रक्शन विभाग के साथ पूरी तैयारी से लगातार सफाई अभियान चलाने को कहा है। जिससे हाइजीन पूरी तरह रहे। रेलवे पटरियों की भी साफ-सफाई नियमित अंतराल पर होती रहनी चाहिए।

संभावित सड़कों का मरम्मत कार्य कराया जाए

सेतु निगम और लोक निर्माण विभाग बाढ़ प्रभावित और संभावित इलाके की सड़कों की मरम्मत कराए। जिले की सभी सड़कों और पुलों के नीचे भी सड़कों की भी रिपेयरिंग की जाए।

पुलिस मुहैया कराए रैन बसेरों को सुरक्षा

पुलिस विभाग को रैन बसेरे के आसपास पर्याप्त सुरक्षा मुहैया कराई जाए। स्वास्थ्य विभाग को हेल्थ से जुडे़ इंतजाम को और बेहतर करने के साथ ही स्वास्थ्य केंद्रों को एक्टिव रखा जाए।

पशुओं के लिए चारा व्यवस्था का इंतजाम किया जाए

गांवों में DPRO, BDO, ADO पंचायत, लेखपाल का दायित्व है कि वह जानवरों के लिए भूसा, चारा, पानी की पर्याप्त व्यवस्था को ध्यान में रखें। बिजली विभाग पर्याप्त आपूर्ति करें। बाढ़ से लोगों को कोई दिक्कत न हो इसको ध्यान में रखकर काम करें।

जल पुलिस और NDRF करें कोआर्डिनेट

सिंचाई विभाग को यह निर्देश दिया गया हैं कि वे सभी विभागों को वाट्सएप के द्वारा लगातार अपडेट देते रहें ताकि कोई आशंका या घटना होने से पहले ही उसका निस्तारण किया जा सके। पुलिस, जल पुलिस, NDRF आदि के साथ ढंग से कोआर्डिनेशन बनाकर काम करें।

इस बैठक में रहें डीएम और पुलिस अधिकारी

इस बैठक में डीएम एस राजलिंगम, अपर पुलिस आयुक्त एस चिनप्पा, मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल, एडीएम वंदिता श्रीवास्तव समेत नगर निगम, लोक निर्माण, सिंचाई विभाग, पुलिस विभाग समेत कई विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...