नयी दिल्ली : ऐसे में जब तमाम पार्टी नेताओं द्वारा 2024 के चुनावी महासमर में अपनी पार्टियों द्वारा बेहतर प्रदर्शन को लेकर दावे पर दावे किये जा रहे हैं। इसी क्रम में सत्तासीन भारतीय जनता पार्टी की ओर से जो बयान आया है वह पार्टी लाइन से बाहर नहीं दिखती। एक समाचार पत्र से बातचीत में तो वे पिछले सारे कीर्तिमानों को ध्वस्त किये जाने का दावा करते हुए कहा कि उनकी पार्टी यानी भारतीय जनता पार्टी न केवल शत -प्रतिशत जीत हासिल करेगी बल्कि यह आंकड़ा 110 फीसद तक पहुँच सकता है। नरेंद्र मोदी की बात करते हुए उन्होंने स्पष्ट कर दिया कि विपक्षी खेमे में आज उनकी कद -काठी का कोई नेता नहीं है। और एक बार मोदी फैक्टर पार्टी को इस चुनाव में बड़ी जीत दिलाएगा। वहीं , देश के दूसरे प्रदेशों की बात करते हुए उन्होंने कहा कि उत्तर -प्रदेश सहित देश के अन्य राज्यों में भी चुनावी शतरंज के खेल में पार्टी जीत की बाजी लगाएगी। दक्षिण के राज्यों में भी बीजेपी का किला दुरुस्त होने की बात कहते हुए गडकरी ने तमिलनाडु , केरल के अलावा तमिलनाडु में भाजपा के परचम लहराने की बात कही है।
अब चर्चा करते हैं नितिन गडकरी जैसे पार्टी नेता के बारे में तो भारतीय जनता पार्टी नेता की गिनती उनमें होती है जिनके काम करने का अंदाज़ अलग ही है। वे कहते हैं कि वे जात -पात , धर्म व भाषा से कहीं ऊपर -उठकर सोचते और काम करते हैं। जनता की सेवा को अपना धर्म समझने वाले नितिन गडकरी कहते हैं कि वे सरकारी कार्यों तक ही खुद को सीमित नहीं रखते बल्कि उनकी दरियादिली का परिचय इस बात से भी मिल जाती है कि देश में जब कोविड चरम पर था लोगों के उपचार पर सरकारी कोष से करोड़ों खर्च करवाए वहीं , गरीब वर्गों व निराश्रतों की मदद कराने में अपनी तत्परता दिखाई। आज उनके प्रयास से नागपुर शिक्षा का केंद्र भी बना है।
अपनी पार्टी भारतीय जनता पार्टी की बात करते हुए गडकरी यह कहने से गुरेज नहीं करते हैं कि उनकी पार्टी की नींव काफी मजबूत है और इस बात पर वे जोर डालते कहते हैं कि जिस पार्टी के पास जितना मजबूत कैडर होगा , जितने अच्छे नेता होंगे ,वह पार्टी उतना ही अच्छा करेगी। यह कहते हुए गडकरी का इशारा अपने पार्टी कैडर पर था जिसके बारे में गडकरी कहते हैं कि उनकी पार्टी के पास मजबूत व जमीन से जुड़े नेता हैं जो भारतीय जनता पार्टी को एक मजबूत आधार प्रदान करते हैं और यही पार्टी को 2024 के चुनावी महासमर में विजय श्री दिलाएगा।
इस बार पार्टी का 400 का जादुई आंकड़ा छूने की बात पर क्या कहते हैं गडकरी
इस बाबत गडकरी कहते हैं कि इस बार भारतीय जनता पार्टी का प्रदर्शन अभूतपूर्व होगा और वह 370 तो क्या 400 के जादुई हिमालयी आंकड़े को छूने की पूरी -पूरी उम्मीद रखती है।