आगामी 28 मार्च को नोएडा प्राधिकरण की बोर्ड बैठक आयोजित की जाएगी, जिसकी अध्यक्षता नोएडा-ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के चेयरमैन एवं मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह करेंगे। यह बैठक शहर के भविष्य की विकास योजनाओं और आर्थिक प्रबंधन को लेकर अहम मानी जा रही है।
संपत्ति दरों में 5 से 6 प्रतिशत तक बढ़ोतरी संभव
बैठक में जिन प्रस्तावों पर चर्चा होगी, उनमें सबसे महत्वपूर्ण प्रस्ताव आवंटन दरों में वृद्धि का है।
🔹आवासीय, औद्योगिक, संस्थागत और ग्रुप हाउसिंग की दरों में 5-6% तक बढ़ोतरी की संभावना है।
🔹वहीं, व्यावसायिक संपत्तियों की दरों में कोई बढ़ोतरी नहीं की जाएगी, क्योंकि मौजूदा समय में उनकी बिक्री की स्थिति उत्साहजनक नहीं है।
वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए 7000-8000 करोड़ का बजट प्रस्तावित
बैठक में वित्तीय वर्ष 2025-26 के बजट को भी मंजूरी दी जा सकती है|
🔹प्रस्तावित बजट: 7,000 से 8,000 करोड़ रुपये
🔹सबसे ज्यादा फोकस सिविल वर्क्स पर होगा, जिसके लिए 1,300 करोड़ रुपये आवंटित किए जाने की तैयारी है।
🔹गांवों के विकास के लिए 100 करोड़
🔹किसानों के मुआवजे के लिए 1,000 करोड़
🔹मेट्रो विस्तार के लिए 500 करोड़ रुपये का प्रावधान रखा गया है।
नई योजनाओं और अधिग्रहण प्रक्रिया को भी मिलेगी रफ्तार
अधिकारियों के अनुसार, अप्रैल-मई से नए नोएडा के लिए भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू की जा सकती है। इससे नए क्षेत्रों में विकास को नई दिशा मिलेगी।
यूनिफाइड पॉलिसी में संशोधन और अन्य अहम प्रस्ताव होंगे पेश
बैठक में प्राधिकरण द्वारा विभिन्न योजनाओं की स्थिति की समीक्षा भी की जाएगी। मुख्य बिंदु इस प्रकार हैं:
🔹यूनिफाइड पॉलिसी में आने वाली दिक्कतों को दूर करने के लिए संशोधन प्रस्ताव
🔹अमिताभ कांत समिति की स्टेटस रिपोर्ट पर चर्चा
🔹एनजीटी मामलों में 11 बिल्डर परियोजनाओं को जीरो पीरियड का लाभ
🔹एंटरटेनमेंट सिटी, अधूरे ग्रुप हाउसिंग, औद्योगिक और संस्थागत भूखंडों की प्रगति
🔹पिछले एक वर्ष में औद्योगिक भूखंडों के आवंटन की स्थिति
सीईओ डॉ. लोकेश एम ने की तैयारी बैठक
बोर्ड बैठक से पहले, नोएडा प्राधिकरण के सीईओ डॉ. लोकेश एम ने सेक्टर-14ए स्थित कैंप कार्यालय पर अधिकारियों के साथ बैठक कर प्रस्तावों को अंतिम रूप दिया। बैठक करीब दो घंटे तक चली और करीब 30 प्रस्ताव तैयार किए गए।