नोएडा प्राधिकरण ने बकाया राशि का भुगतान न होने पर कड़ा कदम उठाते हुए पांच भूखंडों का आवंटन रद्द कर दिया है। इस फैसले में एक आईटी/आईटीईएस भूखंड भी शामिल है, जिस पर कुल 14.92 करोड़ रुपये का बकाया है।
इन आवंटियों को बार-बार नोटिस भेजकर बकाया राशि जमा करने की अपील की गई थी, लेकिन उन्होंने न तो कोई जवाब दिया और न ही बकाया राशि का भुगतान किया। इन परिस्थितियों को देखते हुए प्राधिकरण ने मजबूरन इन भूखंडों का आवंटन रद्द कर दिया।
इन भूखंडों में सबसे बड़ा भूखंड 7000 वर्गमीटर का आईटी/आईटीईएस का था, जिसका भूखंड संख्या बी-18 सेक्टर-62 है। इसे आईआईबीएस इंफोटेक प्राइवेट लिमिटेड को आवंटित किया गया था। कंपनी पर 2 करोड़ 24 लाख 16 हजार 179 रुपये का बकाया है। कंपनी को अंतिम नोटिस देकर 15 दिन का समय दिया गया था, लेकिन इसके बावजूद भी न तो राशि जमा की गई और न ही किसी नोटिस का जवाब दिया गया।
इस प्रकार, प्राधिकरण ने इन सभी भूखंडों का आवंटन रद्द कर दिया है।