1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. NOIDA NEWS : नोएडा प्राधिकरण के सीईओ लोकेश एम. ने किया निर्माण कार्यों का निरीक्षण, दिए आवश्यक दिशा निर्देश

NOIDA NEWS : नोएडा प्राधिकरण के सीईओ लोकेश एम. ने किया निर्माण कार्यों का निरीक्षण, दिए आवश्यक दिशा निर्देश

नोएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी लोकेश एम. ने आज नोएडा क्षेत्र के निर्माण एवं सफाई कार्यों का निरीक्षण किया। साथ ही शहर की सफाई व्यवस्था एवं निर्माणाधीन विकास कार्यों का अवलोकन किया। निरीक्षण के दौरान मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने आवश्यक दिशा निर्देश दिये

By: Desk Team  RNI News Network
Updated:
NOIDA NEWS : नोएडा प्राधिकरण के सीईओ लोकेश एम. ने किया निर्माण कार्यों का निरीक्षण, दिए आवश्यक दिशा निर्देश

नोएडाः नोएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी लोकेश एम. द्वारा आज नोएडा क्षेत्र के निर्माण एवं सफाई कार्यों का निरीक्षण किया गया तथा शहर की सफाई व्यवस्था एवं निर्माणाधीन विकास कार्यों का अवलोकन किया गया। निरीक्षण के दौरान एसपी सिंह, महाप्रबन्धक (जन स्वास्थ्य), विजय रावल, उप महाप्रबन्धक (सिविल) मौजूद रहे।

मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने निरीक्षण के दौरान दिए आवश्यक दिशा निर्देश

1- निरीक्षण के दौरान नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे के अधिकांश स्थलों पर दोनों ओर सर्विस रोड पर घास ऊगी हुई पाई गई, जिसकी तत्काल सफाई कराने के निर्देश दिये गये।

2- सेक्टर-105 एवं 108 के मध्य मार्ग की सेन्ट्रल वर्ज पर पेन्टिंग का कार्य कराये जाने के निर्देश दिये गये।

3- सेक्टर-104 में ATS Hamlet Society के सामने सर्विस रोड पर सीवर के पानी का एकत्रित पाया गया, जिसकी तत्काल निकासी कराने एवं सीवर की सफाई कराने के निर्देश दिये गये।

4- सेक्टर-105 का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान सी0एन0जी0 पम्प के निकट गंदगी पाये जाने पर सम्बन्धित संविदाकार M/s New Modern Pvt. Ltd. पर रु0 5.00 लाख का आर्थिक दण्ड लगाये जाने एवं राकेश कुमार, स्वास्थ्य निरीक्षक (जन स्वा-।।) का वेतन रोके जाने के निर्देश दिये गये।

5- प्राधिकरण द्वारा संचालित सभी सामुदायिक शौचालय एवं यूरिनल्स का संचालन बाह्य विज्ञापन के माध्यम से कराये जाने के निर्देश दिये गये।

6- मैट्रो डी0एस0सी रोड से सलारपुर तक के मार्ग पर गंदगी पाई गई, जिसकी सफाई कराने के निर्देश दिये गये।

7- निरीक्षण के दौरान मुख्य सिंचाई नाले में फ्लोटिंग मैटेरियल पाया गया, जिसकी सफाई कराते हुए आख्या फोटोग्राफ्स सहित उपलब्ध कराने एवं साथ ही मुख्य सिंचाई नाले की पैरापिट वॉल पर पेंट कराने के निर्देश दिये गये।

8- पराग डेयरी चौराहे पर ग्राम-ककराला के सामने काफी गंदगी पाई गई, जिसकी तत्काल सफाई कराने के निर्देश दिये गये साथ ही सेक्टर-80 में सफाई कार्य में लापरवाही के लिए 2 सुपरवाईजर मनोज कुमार एवं राहुल कुमार तथा 2 सफाई कर्मचारी जसवंत एवं प्रमोद की सेवा समाप्त किये जाने एवं सुशील कुमार (सहा0 परियोजना अभियन्ता-जन स्वा-।।) को प्रतिकूल प्रविष्टि दिये जाने व वेतन रोके जाने तथा विकास शर्मा, अवर अभियन्ता (जन स्वा-।।) का वेतन रोके जाने के निर्देश दिये गये।

9- सम्पूर्ण नोएडा क्षेत्र में पारथेनियम ग्रास की तत्काल सफाई कराने, सैक्टर-105 सी0एन0जी0 पम्प स्टेशन के पास नाली का अनुरक्षण तथा रोड का उचित संरेखण करने के निर्देश दिये गये।

10- सेक्टर-105, 107 एवं 108 के तिराहे का विकास कराने के निर्देश दिये गये।

11- निरीक्षण के दौरान सैक्टर- 81, 107, 110 में सीवर ओवरफ्लो मिले, जिसकी शीघ्र सफाई कराते हुए समस्या का निस्तारण कराने के निर्देश दिये गये।

12- सेक्टर-110 में स्थापित वेन्डिंग जोन को उचित प्रकार से स्थापित करने हेतु सर्वे कराते हुए इसको विकसित किये जाने हेतु निर्देशित किया गया।

13- सेक्टर-82 में सिटी बस टर्मिनल के सामने जो जगह खाली है, उसको पार्क के रुप में विकसित करने के निर्देश दिये गये।

14- डी0एस0सी0 मार्ग की पैरापिट वाल का अनुरक्षण एवं पेन्ट करने के निर्देश दिये गये।

15- सेक्टर-79 में सिंचाई नाले के साथ में जो झुग्ग्यिं बसी हुई हैं, उनको तत्काल प्रभाव से हटाने के निर्देश दिये गये।

16- मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने सेक्टर-79, 81, 82, 104, 105, 107, 108, 110 में सड़कों के किनारे एवं फुटपाथ में लगे पेड़ों की ट्रीमिंग करने के निर्देश दिये।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...