Site icon UP की बात

NOIDA NEWS : नोएडा अथॉरिटी के सीईओ लोकेश एम. ने जन स्वास्थ्य एवं उद्यान विभाग के कार्यों का किया निरीक्षण

नोएडा विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी लोकेश एम. द्वारा नोएडा क्षेत्र के वर्क सर्किल-10, जन स्वास्थ्य एवं उद्यान विभाग से सम्बन्धित कार्यों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान एस.पी. सिंह, महाप्रबन्धक और आर. के. शर्मा, परियोजना अभियन्ता जन स्वास्थ्य द्वितीय मौजूद रहे। निरीक्षण के दौरान मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को कई निर्देश दिये-

(1) सेक्टर-124 में पार्किंग हेतु निर्धारित भूखण्ड सं0- PK-1 पर पजल पार्किंग एवं व्यवसायिक गतिविधियों को सम्मिलित करते हुए प्रस्ताव तैयार कर प्रस्तुत किया जाय।

(2) एमिटी यूनिवर्सिटी एवं एक्सप्रेस वे के मध्य ग्रीन बेल्ट में पौधे लगाने व घास लगाकर विकसित करने तथा एमिटी यूनिवर्सिटी के पास फुटपाथ के पीछे भाग की उचित ढंग से सफाई की जाय।

(3) एमिटी यूनिवर्सिटी के पास सड़क के किनारे लगी टाइल्स निकली हुई पायी गई। जिसको उचित प्रकार से लगाने तथा गोलचक्कर चौराहे के सौन्दर्यकरण के निर्देश दिए।

(4)एक्सप्रेस-वे पर सेक्टर-44 और 125 के बीच सेंट्रल वर्ज पर लगे फौव्वारे की दीवारों की उचित प्रकार से सफाई करने व ग्रेनाइट स्टोन की पॉलिस करने के निर्देश दिए गए।

(5)एक्सप्रेस-वे पर चरखा टी-प्वाइंट के चारों तरफ लगे कुछ स्टोन पिलर गिर गये हैं। जिनको मरम्मत कर पुनः स्थापित किया जाय।

(6)एक्सप्रेस-वे के विभिन्न अंडरपास के पास की ढलान वाली भूमि की सफाई कर विभिन्न रंग के बोगन बेलिया के पौधे रोपण करने एवं सौन्दर्याकरण करने के निर्देश दिए गए।

(7)एक्सप्रेस-वे पर सर्विस रोड पर लगे हुए पेडों की ट्रिमिंग कर सौन्दर्याकरण एवं कच्ची पटरी से मिट्टी के ढेरों का हटवाते हुए ड्रेसिंग करने के निर्देश दिये।

(8)सैक्टर-157 के पास टीसीएस कम्पनी के साथ औद्योगिक सेक्टरों में प्रवेश करने वाले मार्ग एवं फुटपाथ पर सफाई करने के निर्देश दिए गए।

(9)कोंडली ग्राम के मुख्य मार्ग पर गणेश्वरम बैंकेट और रेस्टोरेट का निर्माण प्रगतिरत पाया गया। उक्त भूमि का उपयोग एवं निर्माण की अनुमति के सम्बन्ध में रिकॉर्ड प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए।

(10)सेक्टर-151-152 के सम्मुख मुख्य मार्ग पर उद्यान विभाग द्वारा पेडों की ट्रिमिंग की गई है परन्तु ट्रिमिंग के बाद पेडों को सड़कों के किनारे एकत्रित किया गया है। उनको उठवाने एवं उचित ढंग से सफाई करने के निर्देश दिए।

(11)ग्राम कोंडली के समीप मुख्य मार्गों एवं खाली भूमि पर अवैध रूप से मार्केट लगाकर अतिक्रमण किया हुआ पाया गया। इस भूमि पर अतिक्रमण हटाने एवं नोएडा प्राधिकरण की भूमि के बोर्ड लगाने के निर्देश दिए गए।

(12)सेक्टर-150 गोलचक्कर के चौराहे का Improvement Plan एवं सौन्दर्यीकरण किया जाय।

(13)सेक्टर-151 ATS होम्स सोसायटी के पास फुटपाथ पर लगे पेड़ों के चारों ओर टाइल्स उखाड़कर स्थल पर पड़ी पायी गयी, जिन्हें हटाकार उचित फिनिशिंग करने के निर्देश दिए गए।

(14)एनपीएक्स सेक्टर-151 के सम्मुख चौराहे का Improvement Plan एवं सौन्दर्यीकरण करने के निर्देश दिए गए।

(15)वर्क सर्किल-10 के क्षेत्र में मुख्य मार्गों पर पेड़ों की ट्रिमिंग करने की आवश्यकता है। उद्यान विभाग को 10 दिवसों में पेडों की छटांई करने हेतु निर्देश दिए गए।

(16)ग्राम बंदौली के मुख्य मार्ग के साथ खाली पड़े भूखण्ड पर अवैध अतिक्रमण कर चारदीवारी का निर्माण प्रगतिरत पाया गया। उक्त चारदीवारी को हटाने एवं नोएडा प्राधिकरण भूमि के बोर्ड स्थापित करने के निर्देश दिए।

(17)एक्सप्रेस-वे साथ कुछ स्थानों सेक्टर 153 और 154 के पास पानी भरा हुआ पाया गया। इसके लिए मुख्य नाले का मिलान हिण्डन नदी से करने के लिए प्रस्ताव तैयार कर 7 दिवसों में प्रस्तुत किया जाय।

(18)एक्सप्रेस-वे के अंडरपास के ऊपर सर्विस रोड की चौडाई कम हो गई, जिसके कारण दुर्घटना की संम्भावना को देखते हुए रिफ्लेक्टर लगाने के निर्देश दिए गए।

Exit mobile version