1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Noida News: नोएडा प्राधिकरण के कार्यपालक डॉ. लोकेश ने ट्रैफिक सैल की रिव्यू मीटिंग में दिए ये निर्देश…

Noida News: नोएडा प्राधिकरण के कार्यपालक डॉ. लोकेश ने ट्रैफिक सैल की रिव्यू मीटिंग में दिए ये निर्देश…

नोएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉ. लोकेश एम० नोएडा के ट्रैफिक सैल की रिव्यू मीटिंग में शामिल हुए जिसमें संजय कुमार खत्री, अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी (एस० के०), महेन्द्र प्रसाद...

By: Abhinav Tiwari  RNI News Network
Updated:
Noida News: नोएडा प्राधिकरण के कार्यपालक डॉ. लोकेश ने ट्रैफिक सैल की रिव्यू मीटिंग में दिए ये निर्देश…

नोएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉ. लोकेश एम० नोएडा के ट्रैफिक सैल की रिव्यू मीटिंग में शामिल हुए जिसमें संजय कुमार खत्री, अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी (एस० के०), महेन्द्र प्रसाद, विशेष कार्याधिकारी (एम०पी०), युमना प्रसाद, डी०सी०पी० (ट्रैफिक), एस०पी० सिंह, महाप्रबन्धक (जन स्वा०), श्रीपाल भाटी, उप महाप्रबन्धक (एन०टी०सी०), परियोजना अभियन्ता (जन स्वा०) – प्रथम एवं द्वितीय एवं कन्सलटेन्ट अधिकारी उपस्थित रहे।

बैठक में निम्न निर्देश दिये गये –

एन०एच०-09 से सैक्टर-62, 63 के मध्य मुख्य प्रवेश मार्ग पर Peak Hour में लगने वाले ट्रैफिक जाम के निदान हेतु कन्सलटेन्ट द्वारा प्रस्तुतिकरण प्रस्तुत किया गया जिसमें निम्न सुझाव प्रस्तुत किये गये –

  •  एन०एच०-09 से सैक्टर-62, 63 के मध्य मेरठ की तरफ से आने वाले वाहनो को नौएडा में प्रवेश पर लेफ्ट टर्न को चौड़ा करने के निर्देश दिये गये।
  • उक्त संरेखण में बने हुए सार्वजनिक शौचालय को अन्यत्र शिफ्ट करने के निर्देश दिये गये।
  • उक्त स्थान पर खड़े होने वाले श्री व्हिलर को आगे शिफ्ट करते हुए प्रॉपर स्टैण्ड बनाने के निर्देश दिये गये।
  •  उक्त स्थल पर प्रस्तावित एफ०ओ०बी० को ट्रैफिक पुलिस के साथ स्थल निरीक्षण करते हुए अंतिमिकरण करने हेतु निर्णय लिये जाने के निर्देश दिये गये।
  •  सैक्टर-62 की तरफ पड़ने वाले सोसाईटियों के सम्मुख सर्विस रोड पर कच्ची भाग में लगी इंटरलॉकिंग टाईलों को सर्विस रोड के साथ बुलर्ड लगाकर पैदल यात्रियों हेतु आरक्षित करने एवं सौदर्गीकरण कार्य कराने के निर्देश दिये गये।
  • ममूरा क्रासिंग को प्रस्तुतिकरण अनुसार मात्र लेफ्ट टर्न का प्रावधान रखते हुए सुधार करने के निर्देश दिये गये।
  •  एन०एच०-9 एवं एफ०एन०जी० मार्ग के पर प्रवेश करने वाले लेन के लेफ्ट टर्न को चौडा करने के निर्देश दिये गये।
  • एन०एच०-9 की सर्विस रोड के वाहनों को मेन लेन में जाने से प्रतिबंधित करने हेतु उचित व्यवस्था करने करने के निर्देश दिये गये
  •  दिल्ली मेट्रो ट्रेन के वाशिंग यार्ड के सम्मुख टी-प्वाईन्ट पर ठेली पटरी एवं श्री व्हिलर वाहनों द्वारा किये जाने वाले जाम को रोकने हेतु बुलर्ड के द्वारा ट्राइपेंड निर्मित कर वाहनों के संचालन का ट्रायल किया जाय। ट्रायल सफल होने पर पक्का निर्माण करने करने के निर्देश दिये गये।
  • सैक्टर-127 में HCL SEZ के समीप, अमेटी यूनिवर्सिटी के टी-प्वाईन्ट एवं रायपुर गांव के सम्मुख टी-प्वाईन्ट पर इम्प्रुवमेन्ट सुधार कार्य यथाशीघ्र स्वीकृत कराते हुए पूर्ण कराने के निर्देश दिये।
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...