1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Noida News: नोएडा प्राधिकरण का बजट 8000 करोड़ के पार, आवंटन दरों में बढ़ोतरी की तैयारी

Noida News: नोएडा प्राधिकरण का बजट 8000 करोड़ के पार, आवंटन दरों में बढ़ोतरी की तैयारी

नोएडा प्राधिकरण अगले सप्ताह होने वाली बोर्ड बैठक में 8000 करोड़ रुपये तक के बजट को मंजूरी दे सकता है। इसके साथ ही आवासीय भूखंडों की आवंटन दरों में 4 से 5 प्रतिशत और औद्योगिक व संस्थागत संपत्तियों की दरों में लगभग 7 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी का प्रस्ताव भी बैठक में पेश किया जाएगा।

By: Abhinav Tiwari  RNI News Network
Updated:
Noida News: नोएडा प्राधिकरण का बजट 8000 करोड़ के पार, आवंटन दरों में बढ़ोतरी की तैयारी

नोएडा प्राधिकरण अगले सप्ताह होने वाली बोर्ड बैठक में 8000 करोड़ रुपये तक के बजट को मंजूरी दे सकता है। इसके साथ ही आवासीय भूखंडों की आवंटन दरों में 4 से 5 प्रतिशत और औद्योगिक व संस्थागत संपत्तियों की दरों में लगभग 7 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी का प्रस्ताव भी बैठक में पेश किया जाएगा।

27-28 मार्च को संभावित है बोर्ड बैठक

प्राधिकरण के अधिकारियों के अनुसार, बोर्ड बैठक 27 या 28 मार्च को हो सकती है। इसको लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई हैं और शुक्रवार को सभी विभागों के अधिकारियों की बैठक आयोजित की गई, जिसमें विभिन्न प्रस्तावों पर चर्चा हुई।

12 से अधिक प्रस्ताव होंगे शामिल

बैठक में 12 से ज्यादा महत्वपूर्ण प्रस्ताव रखे जाने की संभावना है। इनमें से सबसे अहम प्रस्ताव बजट और आवंटन दरों में वृद्धि को लेकर होंगे। अधिकारियों का कहना है कि इस बार का बजट पिछले वर्ष के मुकाबले 10% अधिक रहेगा और इसका बड़ा हिस्सा सिविल कार्यों के लिए निर्धारित किया जाएगा।

बिल्डरों पर हो सकती है सख्त कार्रवाई

बैठक में फ्लैट खरीदारों और बिल्डरों से जुड़े मुद्दों पर भी चर्चा की जाएगी। अमिताभ कांत समिति की रिपोर्ट को बोर्ड के सामने रखा जाएगा, जिसमें उन बिल्डरों पर कार्रवाई की सिफारिश की गई है, जिन्होंने अब तक प्राधिकरण का बकाया नहीं चुकाया है।

अप्रैल से महंगी हो सकती है नोएडा में संपत्ति

अगर प्रस्ताव को मंजूरी मिलती है, तो अप्रैल महीने से नोएडा में प्राधिकरण से संपत्ति खरीदना महंगा हो जाएगा। आवासीय भूखंडों की कीमतों में 4-5% और अन्य श्रेणियों में अधिक वृद्धि की संभावना है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...