नोएडाः प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी लोकेश एम. द्वारा औद्योगिक फेस-1 के सैक्टर-1 से 11 का निरीक्षण किया गया तथा क्षेत्र के अनुरक्षण, साफ-सफाई आदि का जायज़ा लिया गया। प्राधिकरण के अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारीगण, विशेष कार्याधिकारी, प्राधिकरण के विभिन्न अभियान्त्रिकी विभागों सिविल, विद्युत/यांत्रिकी, जनस्वास्थ्य विभाग के महाप्रबन्धक तथा उप महाप्रबन्धक व सम्बन्धित वरिष्ठ प्रबन्धक भी निरीक्षण के दौरान उपस्थित रहे। स्थल निरीक्षण के दौरान सीईओ द्वारा दृष्टिगत की गई विभिन्न कमियों के निराकरण हेतु सम्बन्धित कों निर्देश दिये गये-
- सैक्टर-6 में विभिन्न स्थानों पर मागों के किनारे फुटपाथ एरिया में जो ओपन ड्रेन है, उसको कवर कराया जाये तथा इसी प्रकार अन्य क्षेत्रों में कार्य किया जाये।
- निरीक्षण के दौरान विभिन्न स्थानों पर सड़कों पर अनुपयुक्त निर्माण सामग्री, बिजली के खम्भे इत्यादि पड़े हुए पाये, जिनको तत्काल हटवाने के लिए सम्बन्धित को निर्देशित किया गया।
- विभिन्न चौराहों/क्रॉसिंग/जंक्शन पर नाले/चैम्बर खुले हुए पाये गये, जिनको कवर कराने हेतु किसी कंसलटेन्ट से परामर्श करते हुए अग्रिम कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये गये।
- सैक्टर-2 में पार्क की क्षतिग्रस्त चारदिवारी, रेलिंग की मरम्मत कराने तथा पार्क की साफ-सफाई हेतु उद्यान विभाग को निर्देशित किया गया।
- जोनल रोड सं0-3 एवं अन्य विभिन्न स्थलों पर सड़कों के किनारे लाइल उखड़ी हुई/ Undulated पायी गयी, जिनकी Levelling कराने हेतु निर्देशित किया गया।
- सैक्टर-3 में विद्युत उपकेन्द्र के सामने पटरी पर आर.सी.सी. विद्युत पोल पड़े हुए पाये गये, जिनको UPPCL से समन्वय कर हटवाने हेतु वि0/यां0 विभाग को निर्देशित किया गया।
- विभिन्न स्थानों पर रोड साइड एरिया, जो कि Unpaved रहता है, में एक मीटर गहराई खोदकर जांच कर ली जाये कि उक्त क्षेत्र में कोई Utility/Service बिछायी गयी है अथवा नहीं। यदि उक्त स्थल पर कोई सर्विसेज नहीं पायी जाती हैं, तो मार्ग को नाले/फुटपाथ के लेवल तक ब्लैक टॉप करा दिया जाय।
- विभिन्न स्थानों पर बिजली के तार/केबिल इत्यादि लटके हुए/अव्यवस्थित पाये गये, जिनसे दुर्घटना की सम्भवना रहती है। इस हेतु UPPCL से समन्वय करते हुए उक्त का समाधान करने हेतु विद्युत/यांत्रिकी विभाग को निर्देशित किया गया।
- ग्राम हरौला के पेरिफेरल बड़े नाले में विभिन्न स्थानों पर फ्लोटिंग मैटेरियल तथा प्लास्टिक वेस्ट अधिक मात्रा में पाया गया, जिस पर मुख्य कार्यपालक अधिकारी महोदय द्वारा अप्रसन्नता व्यक्त की गयी तथा उपरोक्त का तत्काल निराकरण करने हेतु निर्देशित किया गया।
- सैक्टर-3 में मार्ग पर ऑटो रिक्शा/थ्री-व्हीलर अव्यवस्थित रूप से खड़े पाये गये, जिसके कारण मार्ग पर जाम की स्थिति बनी हुई थी। उक्त ऑटो रिक्शा आदि को पुलिस विभाग से समन्वय कर हटवाने/व्यवस्थित किये जाने हेतु निर्देशित किया गया।