नोएडा प्राधिकरण के सीईओ लोकेश एम ने सेक्टर 166 और 167 का निरीक्षण किया। इस दौरान जल एवं सीवर विभाग के महाप्रबंधक, वरिष्ठ प्रबंधक और अन्य अधिकारी मौजूद रहे। निरीक्षण में पाया गया कि सेक्टर 166 और 167 के बीच सीवर लाइन बिछाने का काम काफी धीमी गति से हो रहा है। इसके बाद सीईओ ने सेक्टर 136 में डाली गई पानी की पाइपलाइन की भी जांच की, लेकिन वहां काम पूरी तरह से बंद मिला। इसके अलावा, खुदाई के बाद गड्ढों को भी नहीं भरा गया था, जिससे लोगों को परेशानी हो रही थी।
लापरवाही पर कड़ी कार्रवाई
पिछले एक साल से जल एवं सीवर विभाग के अधिकारियों को शहर में बेहतर जल आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए जा रहे थे, लेकिन अभी तक कोई ठोस कार्ययोजना तैयार नहीं की गई। इस लापरवाही को देखते हुए सीईओ ने जल-2 के वरिष्ठ प्रबंधक पीसी सेन का वेतन रोकने का आदेश दिया। वहीं, संबंधित प्रबंधक मोहम्मद अनस को प्रतिकूल प्रविष्टि दी गई है।
डीजीएम सिविल और उद्यान निदेशक को नोटिस
इसके अलावा, सीईओ ने हाल ही में एक्सप्रेसवे, सेक्टर 136/137 और अन्य क्षेत्रों का निरीक्षण कर डीजीएम सिविल को सेक्टर 137 के चौराहे की उचित देखरेख के निर्देश दिए थे। लेकिन दोबारा निरीक्षण में कोई सुधार नहीं दिखा, जिससे नाराज होकर डीजीएम सिविल को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया।
इसी तरह, एक्सप्रेसवे पर काटे गए पेड़ों और झाड़ियों का कचरा हटाने के निर्देश दिए गए थे, लेकिन सफाई नहीं हुई, जिससे वहां गंदगी बनी हुई थी। इस कारण उद्यान निदेशक को भी कारण बताओ नोटिस जारी किया गया।
नोएडा प्राधिकरण के सीईओ ने स्पष्ट किया है कि लापरवाही को किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और प्रगति में देरी करने वाले अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।