Site icon UP की बात

Noida News: नोएडा आपके द्वार कार्यक्रम के तहत समस्याओं के निराकरण के संबंध में नोएडा मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने दिए ये निर्देश

नोएडा मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों के साथ “नोएडा आपके द्वार” कार्यक्रम के अंतर्गत बैठक की। इस बैठक के अंतर्गत समस्याओं के निराकरण के लिए, सैक्टर-21 और 25 के रेज़िडेंट वेलफ़ेयर एसोसिएशन के प्रतिनिधि शामिल हुए।

इस बैठक के दौरान महाप्रबन्धक (जल/विठ्यां०), परिष्ठ प्रबन्धक (जल खण्ड-2), उप निदेशक (उद्यान खण्ड-1), प्रबन्धक (उद्यान खण्ड-1), प्रबन्धक (वि०/यां०-2), प्रबन्धक (वर्क सर्किल-2), सहायक परियोजना अभियन्ता (जन स्वास्थ्य) तथा सम्बंधित स्टाफ उपस्थित हुए, जिन्होंने कई मांगों पर कार्यपालक अधिकारी का ध्यान खींचा। वहीं इस बैठक में आर०डब्लू०ए० के प्रतिनिधियों द्वारा प्राधिकरण द्वारा सेक्टर के विकास हेतु कराये गये कार्यों के अन्तर्गत निम्न मांगों के सम्बन्ध में अवगत कराया गयाः-

सिविल सम्बन्धी मांग

1. सेक्टर-21 में बरसात के समय वाटर लॉगिंग की समस्या होती है, जिसके कारण सैक्टर वासियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। सैक्टर-21 में वाटरलॉगिंग की समस्या का निराकरण कराये जाने की मांग की।

2. सेक्टर-21 में बाल भारती स्कूल के पीछे सी-ब्लॉक की सड़क पर रिसर्फेसिंग का कार्य कराये जाने की मांग की गई।

3. सेक्टर-25 में मुख्य मार्ग पर गड्ढे हो गये है, जिनकी मरम्मत कराये जाने की मांग की गई।

4. सेक्टर-21 एवं 25 की आर0डब्लू०ए० द्वारा अनुरोध किया गया कि सेक्टर में कोई भी कार्य प्रारम्भ करने से पूर्व आर0डब्लू0ए0 को सूचित करने हेतु अनुरोध किया गया।

5. सेक्टर-21 एवं 25 में अधिकांश भवनों के आवंटियो द्वारा भवन के सामने कॉमन एरिया में अतिक्रमण किया हुआ है, जिसके कारण सैक्टरवासियो को काफी परेशानी होती है। जिन भवनों के आवंटियो द्वारा भवन के सामने कॉमन एरिया में अतिक्रमण किया हुआ है, उस अतिक्रमण को हटाये जाने की मांग की गई।

6. सेक्टर-21 एवं 25 में मुख्य नाले की तरफ बनी दीवार, नाले के निर्माण के कारण नीचे हो गई है, जिससे उक्त दीवार से रात्रि के समय असामाजिक तत्वी के कूदकर सेक्टर में आने की संभावना बनी रहती है। सेक्टर की सुरक्षा के दृष्टिगत मुख्य नाले की तरफ बनी दीवारों पर फेन्सिग लगाये जाने की मांग की गई।

7. सेक्टर-25 के गेट नम्बर-2 के सामने सेन्ट्रल वर्ज में यातायात के आवागमन हेतु कट दिये जाने की मांग की गई।

8. सेक्टर-21 एवं 25 में सर्वे करते हुए, जिन स्थानो पर वाटर हार्वेस्टिंग की आवश्यकता है, यहाँ पर वाटर हार्वेस्टिंग लगाये जाने की मांग की गई, जिससे बरसात के समय सैक्टर में बाटर लॉगिंग की समस्या न हो।

उद्यान सम्बन्धी मांग

1. सेक्टर-25 के एन-ब्लॉक में पार्क में बैठने हेतु बैच लगवाये जाने की मांग की गई।

2. सेक्टर-21 एवं 25 सर्वे कराते हुए उपयुक्त स्थान पर प्लेग्राउण्ड बनाये जाने की मांग की गई।

3. सेक्टर-21 एवं 25 में ऊँचे पेड़ों की छंटाई कराये जाने की मांग की गई।

4. सेक्टर-21 एवं 25 के पार्को में वाटर हार्वेस्टिंग कराये जाने की मांग की गई, जिससे बरसात का पानी जमीन में रिस कर वाटर लेविल को सही रख सके।

जल और सीवर से सम्बन्धित मांग

1. सेक्टर-25 में सीवर के मेनहॉल सडक के लेविल से काफी नीचे हो गये है, जिनको रायक के लेविल में करने की मांग की गई। 2. सैक्टर-25 के एन-ब्लॉक में पानी का प्रेशर कम आ रहा है, जिसको ठीक कराने की मांग की गई।
2. सेक्टर-25 के एन-ब्लॉक में पानी का प्रेशर आ रहा है, जिनको ठीक करने की मांग रखी गई।

सफाई सम्बन्धी मांग

1. मंगल बाजार की तरफ मुख्य नाले की सफाई कराने की मांग की गई।

2. सेक्टर-21 एवं 25 की आन्तरिक नालियों की नियमित सफाई कराने की मांग की गई।

विद्युत/यांत्रिकी सम्बन्धी मांग

1. सेक्टर-21 एवं 25 में सेक्टर की सुरक्षा हेतु लगे कैमरों को नोएडा प्राधिकरण के ITMS सिस्टम से जोडने की मांग की गई।

नोएडा ट्रैफिक सैल सम्बन्धी मांग

1. सेक्टर-21 एवं 25 में अधिकतर निवासियों द्वारा विद्युत से चलने वाली कारों का प्रयोग किया जाना अवगत कराया गया। सैक्टर-21 एवं 25 के आस-पास विद्युत वाहनों को चार्ज करने हेतु कोई चार्जर स्टेशन नहीं है, जिसके दृष्टिगत सेक्टर के अन्दर इलेक्ट्रिक वाहनों हेतु चार्जर स्टेशन बनाये जाने की मांग की गई।

बैठक के दौरान कुल 18 मांग प्राप्त हुई, जिनका विवरण निम्नानुसार है:-

प्राप्त मांगों के सम्बन्ध में ये निर्देश दिए गए-

Exit mobile version