Site icon UP की बात

Noida News: नोएडा मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने 57 बिल्डर परियोजनाओं के संबंध में की समीक्षा, दिए ये निर्देश

नोएडा मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने 57 बिल्डर परियोजनाओं के संबंध में बैठक किया। जहां बिल्डर्स द्वारा प्राधिकरण की देयता जमा कराने के संबंध में अधिक से अधिक रजिस्ट्रियों को कराने को लेकर सम्बन्धित अधिकारियों को निम्नलिखित कार्यवाही करने के निर्देश दिये-

1. जिन बिल्डर्स द्वारा कुल देय धनराशि का 25 प्रतिशत जमा कर दिया गया है

उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि जिन बिल्डर्स द्वारा कुल देय धनराशि का 25 प्रतिशत धनराशि जमा करा दी गयी है परन्तु इनके द्वारा बायर्स के पक्ष में अधिक संख्या में रजिस्ट्रियों किया जाना बाकी है।

उन बिल्डर्स में मुख्य रूप से सनवर्ल्ड रेजीडेंसी प्रा०लि० को आवंटित ग्रुप हाउसिंग भूखण्ड संख्या जीएच-1सी, सैक्टर-168, नोएडा की परियोजना में 100, पैन रिलयटर्स प्रा०लि० को आवंटित ग्रुप हाउसिंग भूखण्ड संख्या जीएच-1, सैक्टर-70, नोएडा की परियोजना में 352, एम्स प्रमोटर्स प्रा०लि० को आवंटित ग्रुप हाउसिंग भूखण्ड संख्या जीएच-2, सैक्टर-75, नौएडा की परियोजना में 156, पारस सीजन्स हेवेन प्रा०लि० को आवंटित ग्रुप हाउसिंग भूखण्ड संख्या जीएच-1डी, सैक्टर-168, नौएडा की परियोजना में 85, आई०आई०टी०एल० निम्बस प्रा०लि० को आवंटित ग्रुप हाउसिंग भूखण्ड संख्या जीएच-3, सैक्टर-78, नौएडा की परियोजना में 76 बायर्स के पक्ष में रजिस्ट्री किया जाना बाकी है। वहीं इन बिल्डर्स के मुख्य द्वार पर बची रजिस्ट्रियों के संबंध में अविलम्ब से संबंधित नोटिस बोर्ड लगाये जायेंगे।

2. जिन बिल्डर्स द्वारा कुल देय धनराशि का 25 प्रतिशत जमा नहीं किया गया

वहीं ऐसे बिल्डर्स जिन्होंने कुल देय धनराशि का 25 प्रतिशत धनराशि जमा न कराते हुए आंशिक धनराशि ही जमा की है, उनके आवंटन / पट्टा प्रलेख के निरस्तीकरण हेतु अन्तिम नोटिस जारी किया जायेगा।

इनमें मुख्यतः मैसर्स प्रतीक रियलटर्स इण्डिया प्रा०लि० को आवंटित ग्रुप हाउसिंग भूखण्ड संख्या जीएच-1, सैक्टर-120, नोएडा, मैसर्स अन्तरिक्ष डेवलपर्स एण्ड प्रमोटर्स प्रा०लि० को आवंटित ग्रुप हाउसिंग भूखण्ड संख्या जीएच-5ए, सैक्टर-78, नोएडा, मैसर्स ओमेक्स बिल्डहोम प्रा०लि० को आवंटित ग्रुप हाउसिंग भूखण्ड संख्या जीएच-1, 2, 3, सैक्टर-93बी, नोएडा, मैसर्स परफेक्ट प्रोपबिल्ड प्रा०लि० को आवंटित ग्रुप हाउसिंग भूखण्ड संख्या जीएच-3बी, सैक्टर-77, नोएडा, मैसर्स इम्पिरियल हाउसिंग वेन्चर्स को आवंटित ग्रुप हाउसिंग भूखण्ड संख्या जीएच-1, सैक्टर-137, नोएडा, मैसर्स एसोटेक लि० को आवंटित ग्रुप हाउसिंग भूखण्ड संख्या जीएच-4ए, सैक्टर-78, नौएडा, मैसर्स एसोटेक कॉन्ट्रेक्टस इण्डिया लि० को आवंटित ग्रुप हाउसिंग भूखण्ड संख्या डी-3ए, सैक्टर-44, नोएडा हैं।

3. जिन्होंने नोटिस देने पर भी धनराशि नहीं जमा की उनके फ्लैट्स सील कर दिए गए

वहीं ग्रुप हाउसिंग भूखण्ड संख्या जीएच-1ए/1, सैक्टर-143बी, नोएडा के आवंटी मैसर्स सिक्का इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रा०लि० के विरूद्ध प्राधिकरण की कुल देयता 208.05 करोड़ है। जिसमें कुल देयता का 25 प्रतिशत धनराशि जमा कराने हेतु नोटिस जारी किया गया परन्तु आवंटी द्वारा धनराशि जमा नहीं किया गया जिसके कारण आज संबंधित भूखण्ड में निर्मित 31 अनसोल्ड फ्लैट्स की सीलिंग की कार्यवाही विभाग ने की है।

4. बिल्डर्स से अनुपयुक्त भाग की सूची उपलब्ध कराने के लिए जारी की गई अंतिम नोटिस

ऐसे बिल्डर्स जिनके द्वारा देयता के विरूद्ध धनराशि जमा नहीं करायी गयी है। इन बिल्डर्स से परियोजना में अविकीत फ्लैट/अविकीत दुकानों/भूखण्ड के अनुपयुक्त भाग की सूची उपलब्ध कराने के लिए अंतिम नोटिस जारी किया गया है। यदि बिल्डर्स द्वारा यह सूचना उपलब्ध नहीं करायी जाती है तो नोएडा की देयता की वसूली हेतु इनका प्रकरण आर्थिक अपराध शाखा को सौंप दिया जायेगा।

इनमें मुख्य रूप से ग्रुप हाउसिंग भूखण्ड संख्या जीएच-9, सैक्टर-75, नोएडा के आवंटी मैसर्स गार्डेनिया इण्डिया लि०, ग्रुप हाउसिंग भूखण्ड संख्या जीएच-10, ईको सिटी, सैक्टर-75, नौएडा के आवंटी मैसर्स फ्यूटेक शैल्टर्स प्रा०लि०, ग्रुप हाउसिंग भूखण्ड संख्या एफ-21सी, सेक्टर-50, नौएडा के आवंटी मैसर्स टी०जी०बी० इन्फ्रास्ट्रक्चर लि०, ग्रुप हाउसिंग भूखण्ड संख्या जीएच-7बी, सैक्टर-137, नोएडा के आवंटी मैसर्स एम०पी०जी० रियलिटी प्रा०लि०, ग्रुप हाउसिंग भूखण्ड संख्या जीएच-1, सैक्टर-121, नोएडा के आवंटी मैसर्स ए०जी०सी० रियलिटी प्रा०लि०, ग्रुप हाउसिंग भूखण्ड संख्या जीएच-1, सैक्टर-118, नोएडा के आवंटी मैसर्स आई०वी०आर० प्राईम, ग्रुप हाउसिंग भूखण्ड संख्या जीएच बी-17, सैक्टर-61, नोएडा के आवंटी मैसर्स मनीषा के०बी० प्रोजेक्ट प्रा०लि० आते हैं।

Exit mobile version