नोएडा और ग्रेटर नोएडा के बीच यात्रा करने वालों के लिए एक राहतभरी खबर है। हिंडन नदी पर बन रही एप्रोच रोड का निर्माण कार्य अगस्त 2025 तक पूरा कर लिया जाएगा। इस रोड के तैयार हो जाने से नोएडा एक्सप्रेसवे पर ट्रैफिक लोड में कमी आएगी और नोएडा से ग्रेटर नोएडा की दूरी और समय दोनों में कटौती होगी।
इस प्रोजेक्ट के तहत 623 मीटर लंबी एप्रोच रोड का निर्माण हिंडन पुल से नोएडा एक्सप्रेसवे की 45 मीटर सर्विस रोड तक किया जा रहा है। निर्माण कंपनी ने इसका काम 8 फरवरी 2024 को शुरू किया था। इसके पूरा होने के बाद एलजी चौक से एक्सप्रेसवे तक की दूरी सिर्फ 5 मिनट में तय की जा सकेगी, जो पहले 16 किलोमीटर अतिरिक्त सफर के कारण लंबा हो जाता था।
इस महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट पर कुल 147 करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं। पुल और सड़क निर्माण कार्य नोएडा प्राधिकरण और ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की संयुक्त भागीदारी से किया जा रहा है। नोएडा प्राधिकरण का क्षेत्र 1020 मीटर में फैला हुआ है, जिसमें से 45 मीटर चौड़ी एप्रोच रोड का निर्माण किया जा रहा है।
हिंडन नदी पर बनाया जा रहा पुल 210 मीटर लंबा है और इस पर 62.40 करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं। इस पुल का शिलान्यास 25 जनवरी 2019 को मुख्यमंत्री द्वारा किया गया था। एप्रोच रोड की ऊंचाई नोएडा की ओर से 5.5 मीटर से 8.5 मीटर तक है, जबकि ग्रेटर नोएडा की ओर इसकी लंबाई 1070 मीटर है।
नोएडा और दिल्ली से ग्रेटर नोएडा के परिचौक, एलजी चौक, सूरजपुर, कलेक्ट्रेट, उद्योग विहार, गामा और बीटा सेक्टर्स तक पहुँचने में लगने वाला समय और दूरी दोनों में कमी आएगी।
यात्रियों को अब 16 किलोमीटर अतिरिक्त सफर नहीं करना पड़ेगा।
नोएडा के सेक्टर-151, 153, 154, 155, 156, 157, 159, 160, 162 जैसे रिहायशी और औद्योगिक सेक्टर ग्रेटर नोएडा के साइट बी, साइट सी, ईकोटेक 2 व 3, पुलिस लाइन आदि से बेहतर तरीके से जुड़ सकेंगे। इस लिंक रोड के पूरा होते ही नोएडा और ग्रेटर नोएडा के बीच की कनेक्टिविटी को जबरदस्त बढ़ावा मिलेगा, जिससे न सिर्फ ट्रैफिक लोड कम होगा बल्कि औद्योगिक और आवासीय विकास को भी नई दिशा मिलेगी।