उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह आज नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (जेवर) का दौरा करेंगे। इस दौरान वह एयरपोर्ट से जुड़े निर्माण कार्यों की समीक्षा करेंगे और एजेंसियों से कार्य की प्रगति पर रिपोर्ट लेंगे। यह दौरा उस वक्त हो रहा है जब अप्रैल से उड़ान शुरू करने का लक्ष्य तय किया गया था, लेकिन निर्माण में देरी के कारण यह संभव नहीं हो सका।
टाटा प्रोजेक्ट सहित सभी कंपनियों से होगी चर्चा
बैठक में नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड, यमुना इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड और टाटा प्रोजेक्ट के शीर्ष अधिकारी मौजूद रहेंगे। इस मीटिंग में निर्माण कार्य की समीक्षा के साथ-साथ उड़ान शुरू करने की फाइनल टाइमलाइन तय किए जाने की संभावना है।
डोमेस्टिक और कार्गो टर्मिनल की तय थी डेडलाइन
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 10 मार्च को जेवर एयरपोर्ट की प्रगति की समीक्षा की थी। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए थे कि:
- 15 मई तक डोमेस्टिक और कार्गो टर्मिनल का निर्माण पूरा हो।
- 15 से 25 जून के बीच इंटरनेशनल टर्मिनल का काम भी पूर्ण हो जाए।
मुख्यमंत्री ने कार्य में हो रही देरी पर नाराजगी भी जाहिर की थी और ईपीसी कॉन्ट्रैक्टर टाटा प्रोजेक्ट को कैचअप प्लान प्रस्तुत करने का निर्देश दिया था।
रिपोर्ट और समीक्षा की समयसीमा
मुख्य सचिव ने पहले ही निर्देश दिए थे कि निर्माण से जुड़ी सभी गतिविधियों की रिपोर्ट 15 दिन के भीतर प्रस्तुत की जाए। अब जब वह खुद एयरपोर्ट का निरीक्षण करेंगे, तो यह तय माना जा रहा है कि अंतिम उड़ान शुरू करने की तारीख भी तय कर दी जाएगी।
बैठक में शामिल होंगे टाटा संस के चेयरमैन
मुख्य सचिव की इस हाईलेवल बैठक में टाटा संस के चेयरमैन भी शामिल होंगे। माना जा रहा है कि इस बैठक में एयरपोर्ट संचालन की रणनीति, यात्रियों की सुविधाएं और कार्गो ऑपरेशन से जुड़े अहम फैसले लिए जा सकते हैं।