Site icon UP की बात

Noida JP Project : 7000 फ्लैट खरीदारों को मिलेगी राहत, सरकार ने बनाई उच्चस्तरीय कमेटी

नोएडा के यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (YEIDA) ने जेपी एसोसिएट्स लिमिटेड (JAL) की फंसी परियोजनाओं को पूरा करने के लिए प्रमुख सचिव औद्योगिक विकास की अध्यक्षता में एक उच्चस्तरीय समिति गठित कर दी है।

इस समिति में

यूपी रेरा के चेयरमैन प्रमुख सचिव आवास विभाग, यीडा के सीईओ, होम बायर्स प्रतिनिधि को भी शामिल किया गया है।

जल्द जारी होगी रिक्वेस्ट फॉर प्रपोजल (RFP)

अब RFP (रिक्वेस्ट फॉर प्रपोजल) जारी कर योग्य एजेंसियों से प्रस्ताव आमंत्रित किए जाएंगे। मकसद है — बिना खरीदारों पर नया आर्थिक बोझ डाले अधूरी परियोजनाओं को जल्द पूरा करना।

योजना और फाइनेंसिंग: खाली जमीन का होगा उपयोग

पंद्रह साल से घर का इंतजार

निर्माण समयसीमा तय

परियोजना लागत और अब तक की वसूली

Exit mobile version