NOIDA NEWS: नोएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉक्टर लोकेश एम ने शुक्रवार को उद्यानिक कार्यों का भौतिक निरीक्षण किया। इस दौरान अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी (वी.टी.) निदेशक उद्यान एवं उद्यान विभाग के अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। इसके साथ ही निरीक्षण के दौरान कुछ कमियां पाई गई जिसके लिए कुछ खास निर्देश दिए गए।
दरअसल, निरीक्षण के दौरान सेक्टर-30 एवं 36 के पार्को में उद्यानिक कार्यों का रख-रखाव समुचित ढंग से नही पाया गया। कई प्रकार की कमियां थी। मौके पर अवगत कराया गया कि संविदाकर एम. के. लैण्डस्कैपर एण्ड नर्सरी द्वारा अनुरक्षण कार्य निविदा के माध्यम से आवंटित है। इसलिए निर्देश दिया गया कि निविदा की नियम एवं शर्तों के अनुसार संबंधित संविदाकार पर 5 लाख का अर्थदण्ड लगाया जाय।
उद्यान विभाग की ओर से विकास एवं अनुरक्षण हेतु सभी संविदाकारों के लिए निर्देश दिए कि सभी संविदाकारों द्वारा निविदा के नियम एवं शर्तों का अनुपालन करने का उद्यान कर्मी एवं सुपरवाईजर भी इसमें कार्यरत रहे। इसके लिए सूची तैयार की जाय, साथ ही सभी कर्मियों की उपस्थिति Face App के माध्यम से कराई जाए। वहीं अनुपस्थिति की स्थिति में संविदाकार के वीजकों से कटौती किया जाना सुनिश्चित करें।
नोएडा के महामाया फ्लाई ओवर के पास निर्माणाधीन Waste to Wonder का निरीक्षण भी किया गया। जिसके लिए निर्देश दिए गए कि उक्त स्थल पर सौंदर्यीकरण प्राकृतिक एवं आधुनिक Sound and Light Effect के साथ-साथ हरित क्षेत्र एवं Sculpture के साथ इस तरह से विकसित किया जाय कि प्राकृतिक जंगल की तरह प्रतीत हो, जिससे जन सामान्य को उसको देखने में प्राकृतिक जंगल का आभास हो।
औषधि पार्क के निरीक्षण के दौरान पाया गया कि उक्त पार्क में संविदाकार द्वारा अनुरक्षण का कार्य ठीक से नहीं किया जा रहा है। क्योंकि जो औषधि के पौधे लगाए गये थे, वे बहुत कम पाए गए। इसके साथ ही उन पौधों के नाम की प्लेट भी नहीं लगायी गयी थी। जिसके बाद यह निर्देश दिए गए कि संबंधित संविदाकार को उक्त कार्य तत्काल कराया जाना सुनिश्चित करते हुए पांच लाख रुपये का अर्थदण्ड़ भी लगाया जाए। वहीं उक्त के अतिरिक्त पार्क में स्थित क्यौरक की स्थिति बहुत खराब पाई गई। वहीं यह निर्देश किया गया कि फूड प्लॉजा स्थित हॉल को नर्सरी हेतु विकसित किया जाए एवं जन-सामान्य की सुविधा हेतु पार्क में कैफेटेरिया लगाने का सुनिश्चित की जाय।
इसके साथ ही दिसम्बर माह में प्रस्तावित Chrysanthemum Show (गुलदावदी शो) की तैयारी अविलम्ब शुरू कर दी जाए। वहीं नोएडा क्षेत्र में स्थित सभी पाकों में प्रीन वेस्ट हेतु कम्पोस्टपिट बनाई जाए। साथ ही पार्कों से निकलने वाले उद्यानिक कूड़े को कम्पोस्टपिट में ही एकत्रित किया जाय।