Site icon UP की बात

Noida News: ऊंची बिल्डिंगें बनीं जान का खतरा, बच्चों की गिरकर हो रही मौत

उत्तर प्रदेश के नोएडा में आए दिन ऊंची-ऊंची इमारतों में रहने वाले लोगों के घरों की बालकनी मौत की वजह बन रही है। यहां की ऊंची इमारतों की बालकनी से हाल ही में चार लोगों की गिरकर मौत हो गई। जिसमें दो बच्चे भी शामिल हैं। बड़ी बात यह है कि इनमें से तीन लोगों ने एक ही दिन दम तोड़ा है। ऊंची इमारतों से गिरकर होने वाली मौतें केवल नोएडा में ही नहीं हैं, बल्कि ग्रेटर नोएडा और हरियाणा के गुरुग्राम में भी ऐसे हादसे होते हैं।

हाई राइज बिल्डिंग से गिरकर हुई मौतों में ज्यादातर बच्चे हैं। पैरेंट्स की लपरवाही के साथ ही ऐसे मौतों का जिम्मेदार बालकनी में ग्रिल या रेलिंग को भी माना जा रहा है। ऐसे मामले सोशल मीडिया पर चर्चा के विषय बने हुए हैं। जिसमें कुछ लोगों का कहना है कि बिल्डर की तरफ से जो बालकनी बनाई गई है उसकी हाइट काफी छोटी है.

ऐसे हादसों के बारे में कुछ लोगों का कहना है कि नोएडा प्राधिकरण को संज्ञान लेना चाहिए. हाल में नोएडा सेक्टर 78, सेक्टर 74 कैपटाउन सोसाइटी और नोएडा सेक्टर 39 थाना के सलारपुर समेत कई इलाकों में ऐसे हादसे हुए हैं। ऐसे मामलों पर लोगों का कहना है कि बालकनी से बच्चों के गिरने के मामले लगातार सुनने में आ रहे हैं. ऐसे में वह भी डरे हुए हैं कि बच्चे बालकनी में जब खेलते हैं, तो कहीं नीचे ना गिर जाएं.

लोगों का कहना है कि नोएडा प्राधिकरण और बिल्डर को इस मामले में संज्ञान लेना चाहिए। जिससे हादसों को रोका जा सके। ऊंची बिल्डिंगों से लोगों के गिरने के मामले में जल्द ही नोएडा प्राधिकरण और बिल्डरों को ध्यान देना होगा।

Exit mobile version