NOIDA NEWS: नोएडा के महामाया फ्लाईओवर के पास किसानन इकट्ठा होकर विभिन्न मांगों को लेकर यहां अपना धरना दे रहे थे। इस दौरान जैसे ही किसान संसद का घेराव करने के लिए दिल्ली की तरफ बढ़े, तो पुलिस ने किसानों को दलित प्रेरणा स्थल पर रोक दिया। और वहीं किसानों की पुलिस से नोकझोंक हो गई।
आपको बता दें कि पुलिस ने किसानों को रोकने के लिए दिल्ली-यूपी को जोड़ने वाले चिल्ला बॉर्डर पर जगह-जगह बैरिकेडिंग कर दी थी। हालांकि किसानों ने पुलिस की बैरिकेडिंग भी तोड़ दी। इस दौरान वहां वज्र वाहन और RAF के जवान तैनात थे, जोकि ड्रोन से निगरानी कर रहे थे। इन सभी घटना के बाद नोएडा एक्सप्रेस-वे दोनों तरफ से बंद कर दिया गया, वहीं वाहनों की चेकिंग के चलते 5 किलोमीटर लंबा जाम लग गया था।
दरअसल, धरना प्रदर्शन कर रहे किसानों की मांग है कि उन्हें जमीन अधिग्रहण के बदले 10% प्लाट दिया जाए। इसके साथ ही उन्हें 64.7% की दर से किसानों को मुआवजा मिले।और नए भूमि अधिग्रहण कानून के अनुसार, बाजार दर का 4 गुना मुआवजा भी दिया जाए। भूमिधर, भूमिहीन किसानों के बच्चों को रोजगार और पुनर्वास के सभी फायदे दिए जाएं।