1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. ‘स्वच्छता सर्वेक्षण’ में प्रतिभाग करेगी नोएडा की टीम, युवाओं से भागीदारी करने की अपील

‘स्वच्छता सर्वेक्षण’ में प्रतिभाग करेगी नोएडा की टीम, युवाओं से भागीदारी करने की अपील

प्रत्येक वर्ष भारत सरकार के आवासीय एवं शहरी विकास मंत्रालय द्वारा संचालित स्वच्छ सर्वेक्षण में नोएडा द्वारा प्रतिभाग किया जाता है। इस वर्ष भी नोएडा द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण में प्रतिभाग किया जा रहा है। स्वच्छ सर्वेक्षण में नोएडा को प्रथम स्थान प्राप्त करने के लिए जन भागीदारी अत्यंत महत्वपूर्ण है। इसी क्रम में भारत सरकार के आवासीय एवं शहरी विकास मंत्रालय द्वारा “इण्डियन स्वच्छता लीग” कार्यक्रम आरम्भ किया गया है। “इण्डियन स्वच्छता लीग” कचरा मुक्त शहर बनाने की दिशा में युवाओं के नेतृत्व में भारत की पहली अंतर-शहर प्रतियोगिता है।

By: Desk Team  RNI News Network
Updated:
‘स्वच्छता सर्वेक्षण’ में प्रतिभाग करेगी नोएडा की टीम, युवाओं से भागीदारी करने की अपील

नोएडाः प्रत्येक वर्ष भारत सरकार के आवासीय एवं शहरी विकास मंत्रालय द्वारा संचालित स्वच्छ सर्वेक्षण में नोएडा द्वारा प्रतिभाग किया जाता है। इस वर्ष भी नोएडा द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण में प्रतिभाग किया जा रहा है। स्वच्छ सर्वेक्षण में नोएडा को प्रथम स्थान प्राप्त करने के लिए जन भागीदारी अत्यंत महत्वपूर्ण है। इसी क्रम में भारत सरकार के आवासीय एवं शहरी विकास मंत्रालय द्वारा “इण्डियन स्वच्छता लीग” कार्यक्रम आरम्भ किया गया है। “इण्डियन स्वच्छता लीग” कचरा मुक्त शहर बनाने की दिशा में युवाओं के नेतृत्व में भारत की पहली अंतर-शहर प्रतियोगिता है। लेह से कन्याकुमारी तक 1800 से अधिक शहर अपने शहर के लिए एक टीम गठित करके भाग लेंगे। नोएडा शहर में भी उपरोक्त कार्यक्रम का आयोजन 15 सितबंर 2023 से 17 सितंबर 2023 तक किया जाएगा। इस हेतु नोएडा प्राधिकरण द्वारा एक टीम का गठन किया गया है। टीम का नाम नोएडा नाइट्स है, एवं रेडियो जॉकी गिन्नी को टीम का कप्तान बनाया गया है। आर.जे. गिन्नी रेडियो सिटी की पुरस्कार विजेता आर.जे. हैं। वह रेडियो सिटी 91.1 एफएम पर मॉर्निग शो ‘सुनो ना दिल्ली‘ होस्ट करती है। इसी क्रम में आज दिनांक 16 सितंबर 2023 को प्रातः 7 बजे से सेक्टर-62 स्थित रामलीला मैदान में महिला सशक्तिकरण को बढा़वा देने हेतु ‘Women Led Plogging’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में महिलाओं के नेतृत्व में रामलीला मैदान की सफाई की गयी। कार्यक्रम में प्राधिकरण से एस.पी. सिंह, उप महाप्रबन्धक/वरिष्ठ परियोजना अभियन्ता (जन स्वास्थ्य), विजय रावल, परियोजना अभियन्ता (जन स्वास्थ्य-प्रथम), आर0के0 शर्मा, परियोजना अभियन्ता (जन स्वास्थ्य-द्वितीय), गौरव बंसल, परियोजना अभियन्ता (H & SWM) उपस्थित रहे। साथ ही डीडी आरडब्ल्यूए अध्यक्ष, एन0पी0 सिंह, सेक्टर-62, आर.डब्लू.ए. अध्यक्ष, आर.के. उप्रेती, मैसर्स गाईडेड फॉर्च्यून समिति (NGO) के सदस्य एवं भारी संख्या में आमजनमानस ने भी प्रतिभाग किया। कार्यक्रम में गौरव बंसल, परियोजना अभियन्ता (H & SWM) द्वारा उपस्थित सभी लोगों को बताया गया कि नोएडा प्राधिकरण स्वच्छ सर्वेक्षण में प्रतिभाग कर रहा है।

नोएडावासियों से सहयोग की अपील

विगत कुछ वर्षों में नोएडा ने बेस्ट सस्टेनेबल सिटी, गार्बेज फ्री शहरों की रैंकिंग में 5 स्टार रैंकिंग जैसी कई उपलब्धियां हासिल की है। इसके लिए नोएडावासियों का धन्यवाद किया एवं स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 में नोएडा को पूरे भारत में प्रथम स्थान प्राप्त करने के लिए नोएडावासियों से सहयोग करने की अपील की। साथ ही “इण्डियन स्वच्छता लीग” में नोएडा की टीम “नोएडा नाइट्स” के साथ ज्यादा से ज्यादा संख्या में जुड़ने के लिए प्रोत्साहित किया गया। उसके उपरान्त विजय रावल, परियोजना अभियन्ता (जन स्वास्थ्य-प्रथम) द्वारा स्वच्छता के क्षेत्र में महिलाओं के योगदान की प्रशंसा की गयी साथ ही अपील की गयी कि जिस तरह महिलाएं अपने घर एवं आसपास के एरिया को साफ सुथरा रखती है उसी प्रकार नोएडा क्षेत्र को भी साफ सुथरा रखने एवं स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 में पूरे भारतवर्ष में नोएडा को प्रथम स्थान प्राप्त करने में नोएडा प्राधिकरण का सहयोग करें। सफाई कर्मियों के द्वारा नोएडा शहर को साफ एवं स्वच्छ बनाने में उनके द्वारा किए गए कार्यों के लिए सराहना भी की गयी। साथ ही उपस्थित अधिकारीगण एवं निवासियों द्वारा स्वच्छता के प्रति स्वयं जागरूक रहने और लोगों को भी जागरूक करने हेतु स्वच्छता शपथ ली गई।

Waste to Art Competition का शुभारम्भ

“इण्डियन स्वच्छता लीग” कार्यक्रम के अन्तर्गत नोएडा के विभिन्न स्कूलों में छात्र-छात्राओं के मध्य Waste to Art Competition का शुभारम्भ किया गया है। प्रतियोगिता के अन्तगर्त छात्र-छात्राओं द्वारा पुराने अखबार, टूटे खिलौन आदि जैसी अनावश्यक वस्तुओं से सुन्दर पेंटिंग अथवा खिलौने आदि का निर्माण किया जाएगा। प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान के विजेताओं को दिनांक 17 सितंबर 2023 सेवा दिवस के अवसर पर नोएडा प्राधिकरण के अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी द्वारा प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा। दिनांक 16 सितंबर 2023 को सांय 5 बजे से “Clean Green Crusade” कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के अन्तर्गत मैसर्स गाईडेड फॉर्च्यून समिति (NGO) के सदस्यों द्वारा उपस्थित लोगों से फीडबैक लिया गया, जिसमें लोगों द्वारा स्वच्छता के प्रति नोएडा प्राधिकरण के कार्यों की प्रशंसा की गयी। सभी को “इण्डियन स्वच्छता लीग” में नोएडा की टीम “नोएडा नाइट्स” के साथ ज्यादा से ज्यादा संख्या में जुड़नें के लिए प्रोत्साहित किया गया। कार्यक्रम के अन्त में सभी से अपील की गयी कि नोएडा को स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 में नं0 1 बनाने में अपना सहयोग दें।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...