1. हिन्दी समाचार
  2. अथॉरिटी की बात
  3. Noida News: नोएडा में 8 करोड़ से होगा सौंदर्यीकरण, अंडरपास और पार्कों में आएगी चमक

Noida News: नोएडा में 8 करोड़ से होगा सौंदर्यीकरण, अंडरपास और पार्कों में आएगी चमक

नोएडा प्राधिकरण ने शहर के सौंदर्यीकरण के लिए एक महत्वाकांक्षी योजना बनाई है, जिसमें 8 करोड़ रुपये की लागत से विभिन्न परियोजनाओं को सजाया जाएगा। पहले चरण में चार प्रमुख कार्यों को प्राथमिकता दी गई है।

By: Desk Team  RNI News Network
Updated:
Noida News: नोएडा में 8 करोड़ से होगा सौंदर्यीकरण, अंडरपास और पार्कों में आएगी चमक

नोएडा प्राधिकरण ने शहर के सौंदर्यीकरण के लिए एक महत्वाकांक्षी योजना बनाई है, जिसमें 8 करोड़ रुपये की लागत से विभिन्न परियोजनाओं को सजाया जाएगा। पहले चरण में चार प्रमुख कार्यों को प्राथमिकता दी गई है। इन कार्यों के लिए कंपनियों से आवेदन मांगे गए हैं, जिनकी बिड 21 जनवरी को खोली जाएगी। चयनित कंपनी को तीन महीने के भीतर काम पूरा करना होगा।

अंडरपास में लगेंगी फसाड लाइट

सौंदर्यीकरण परियोजना के तहत सेक्टर-71, सेक्टर-94 और सिटी सेंटर अंडरपास में फसाड लाइट लगाई जाएगी।

सेक्टर-71 अंडरपास: यहां अलग-अलग रंगों की आकर्षक फसाड लाइट लगाई जाएगी, जिसकी लागत 195.29 लाख रुपये होगी।

सेक्टर-94 और सिटी सेंटर अंडरपास: इन दोनों अंडरपास को भी फसाड लाइट से सजाया जाएगा, जिसमें कुल 271 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे।

डेकोरेटिव लाइट से सजेंगी सड़कें

सेक्टर-78 के वेदवन पार्क और विंडसर कोर्ट सोसाइटी के बीच की सड़क पर डेकोरेटिव लाइट लगाई जाएगी। लकड़ी के पोल में लाइट्स लगाई जाएंगी, जो देखने में बेहद आकर्षक होंगी। इस कार्य की लागत 162.38 लाख रुपये होगी।

पार्कों में फन प्लाजा फव्वारा

सेक्टर-33ए के चिल्डर्न पार्क और अरुण विहार सेक्टर-29 पार्क में फन प्लाजा टाइप फव्वारे लगाए जाएंगे। इन फव्वारों की स्थापना के साथ ही कंपनी को दो साल तक इनका रखरखाव भी करना होगा। वहीं इस पूरे कार्य पर कुल 187.34 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे।

तीन महीने में पूरा होगा काम

सभी परियोजनाओं को तीन महीने में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। चयनित कंपनी को लो-कॉस्ट बिडिंग प्रक्रिया के आधार पर चुना जाएगा। नोएडा प्राधिकरण ने कहा कि ये प्रयास शहर को और अधिक सुंदर और आकर्षक बनाने के लिए किए जा रहे हैं।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...