LS Election 2024: सोनभद्र जनपद में आम चुनाव 2024 और दुद्धी विधानसभा उपचुनाव के मद्देनजर 7 मई यानी आज से नामांकन पत्र की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। पहले दिन प्रमुख दलों के किसी भी प्रत्याशी का नामांकन न होने के बावजूद भी प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। बता दें कि कलेक्ट्रेट गेट से नामांकन कक्ष तक कुल 2 बैरियर सहित पाँच प्रवेश द्वार उम्मीदवारों के लिए बनाए गए हैं। जहां पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी पूरे समय यहां निगरानी रखेंगे।
लोकसभा चुनाव के सातवें चरण के लिए अब नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। चुनाव आयोग के निर्णय के अनुसार जिला प्रशासन ने बीते दिनों ही यहां जो कार्यक्रम जारी किया था, उसके अनुसार 7 मई से नामांकन पत्र दाखिल होना शुरू हो चुका है। इसी के साथ 7 मई से ही नामांकन पत्रों के खरीदे जाने की प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है, 14 मई तक उम्मीदवार नामांकन पत्र खरीदकर अपना नामांकन कर सकते हैं। वहीं 15 मई को नामांकन पत्रों की जाँच की जाएगी और 17 मई 2024 को उम्मीदवारों को सिम्बल का वितरण चुनाव आयोग करेगा।
इस बीच प्रशासन ने नामांकन प्रक्रिया को बेहतर ढंग से संपन्न कराने के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। कलेक्ट्रेट गेट से नामांकन कक्ष तक 5 गेट लगाए गए हैं। जहां बाबा साहब भीम राव अम्बेडकर द्वार और खनन कार्यालय के पास दो बैरियर का निर्माण किया गया है। इसके बाद कलेक्ट्रेट परिसर में सुरक्षा जांच के बाद ही लोगों को इन बैरियर से ऑफिस के अंदर जाने दिया जाएगा।
जिला निर्वाचन अधिकारी चंद्र विजय सिंह ने बताया कि “कोई भी प्रत्याशी तीन गाड़ी व पांच प्रस्तावक के साथ इन तीन बैरियर तक जा सकता है। इसके बाद उन्हें पैदल ही नामांकन के लिए कलेक्ट्रेट स्थित जिला निर्वाचन अधिकारी कक्ष तक पहुंचना होगा।”
एसपी डॉ. यशवीर सिंह ने कहा कि “नामांकन को देखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। सीसीटीवी कैमरों के साथ ही वीडियोग्राफी कराई जा रही है।”