Site icon UP की बात

Amethi LS Election 2024: अमेठी से 19 प्रत्याशियों के नामांकन रद्द, स्मृति ईरानी यहां से हैं उम्मीदवार

Nominations of 19 candidates canceled from Amethi, Smriti Irani is the candidate from here

Nominations of 19 candidates canceled from Amethi, Smriti Irani is the candidate from here

Amethi LS Election 2024: बता दें कि उत्तर प्रदेश में आम चुनाव 2024 के लिए तीसरे चरण की वोटिंग आज यानी सोमवार को सफलतापूर्वक चल रहा है। ऐसे में तीसरे चरण के अंतर्गत दस सीटों पर चुनाव के माध्यम से मतदाता वोट दे रहे हैं। जबकि यूपी में दो चरण के अंतर्गत 16 सीटों पर वोटिंग पूरी हो चुकी है। ऐसे में पांचवें चरण का नामांकन भी खत्म हो चुका है और नामांकन पत्रों की जांच भी पूरी हो चुकी है। पर इस वक्त राज्य में चर्चा का केंद्र बनी अमेठी लोस सीट एक बार फिर चर्चा का विषय बन चुकी है।

जांच के बाद 19 प्रत्याशियों के नाम खारिज

अमेठी लोकसभा सीट पर नामांकन पत्रों की जांच पूरी होने के बाद 19 प्रत्याशियों का नामांकन खारिज कर दिया गया है। इस सीट से जिन उम्मीदवारों का नामांकन खारिज हुआ है उनका नाम है श्रीपति सहाय, विनीत श्रीवास्तव, राम लखन, परेश कुमार नानूभाई मुलानी, चंद्रेश प्रताप सिंह, राम बरन, रचना वशिष्ठ, पुत्तीलाल, अखिलेश, मिथुन जयसवाल, सुरेश कुमार मौर्य, राजेश बहादुर सिंह, तनवीर अहमद, जय सिंह, अजय कुमार, प्रदीप, सुनील कुमार तिवारी और गोपाल स्वरूप गांधी का नामांकन पत्र रद्द हुआ है।

ये हैं अमेठी से अब प्रत्याशी

अमेठी संसदीय सीट पर अब कुल 13 उम्मीदवार हैं। जिसके तहत भाजपा से केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, कांग्रेस से किशोरी लाल शर्मा और बीएसपी से नन्हें सिंह चौहान मैदान पर हैं। गौरतलब है कि यह सीट गांधी-नेहरू परिवार का गढ़ मानी जाती रही है। उल्लेखनीय है कि इस सीट से संजय गांधी, राजीव गांधी, सोनिया गांधी और राहुल गांधी पहले ही प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। बता दें कि राहुल गांधी यहां से लगातार तीन बार सासंद के पद पर आसीन रह चुके हैं। लेकिन इस बार राहुल रायबरेली सीट से चुनावी मैदान पर हैं।

2019 में अमेठी से थे राहुल प्रत्याशी पर भाजपा ने दी थी पटकनी

बता दें कि आम चुनाव 2019 में कांग्रेस के उम्मीदवार के तौर पर राहुल गांधी चौथी बार अमेठी सीट से उतरे थे। हालांकि बीजेपी उम्मीदवार स्मृति ईरानी ने उन्हें करीब 55 हजार वोटों के अंतर से मात दिया। वहीं दूसरी ओर 2014 के आम चुनाव की बात करें तो राहुल गांधी ने स्मृति ईरानी को इस सीट से हराया था। तब राहुल गांधी ने इस सीट से करीब एक लाख वोटों के अंतर से जीत दर्ज कर मैदान फतह किया था।

Exit mobile version