Site icon UP की बात

Ram Mandir: केवल अयोध्या ही नहीं बल्कि पूरा संसार राम-वापसी पर आँख गड़ाये बैठा है

AYODHYA MANDIR

AYODHYA MANDIR

तेलंगाना राज्य के भाजपा प्रदेश अध्यक्ष जी किशन रेड्डी ने बताया कि इस दिन कई स्वैच्छिक गतिविधियां की जाएंगी। लोग खाना बांट रहे होंगे। स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा। विभिन्न उम्र के लोग और नवजवान भगवान श्री राम के आयोजन में सिरकत करना चाहते हैं।

 

आयोध्या के राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर केवल भारत में ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में दिवाली जैसा माहौल बना हुआ है। 22 जनवरी 2024 को श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम प्रधानमंत्री के हाथों पूरा किया जाना है। इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण केवल शहरों तक ही सीमित नहीं होगा बल्कि भारत के प्रत्येक गांव में भी होगा। तेलंगाना राज्य के भाजपा प्रदेश अध्यक्ष जी किशन रेड्डी ने रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से संबंधित बात करते हुए कहा कि पूरे भारत में कोई भी ऐसा गांव नहीं होगा जहां प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का सीधा प्रसारण नहीं दिखाया जाए।

 

हिंदूओं का आजादी के बाद सबसे भव्य आयोजन मेंं से एक

 

जी किशन रेड्डी अपने बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि, भारत की आजादी के बाद यह हिंदूओं के लिए सबसे भव्य आयोजन में से एक होने वाला है। जी किशन रेड्डी कहा कि, ‘केवल हिंदू ही नहीं बल्कि दुनिया के कोने-कोने के लोग राम मंदिर में होने वाले प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के इंतजार में हैं। वे सब बहुत खुश है। यहां एक भी ऐसा गांव खाली नहीं रहेगा जहां इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण न दिखाया जाए। बता दें कि यह कार्यक्रम अमेरिका के टाइम स्क्वायर में भी सीधा प्रसारित किया जाएगा।’

 

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने बताया, ‘इस दिन कई स्वैच्छिक गतिविधियां की जाएंगी। लोग खाना बांट रहे होंगे। स्वच्छता अभियान कार्यक्रम भी चलाया जाएगा। विभिन्न उम्र के लोग भगवान राम की सेवा में भाग लेना चाहते हैं। वहीं तेलुगु फिल्म हनुमान के निर्माताओं ने प्रत्येक टिकट से पांच रुपये दान करने की घोषणा की है।’

 

 

सचिव चंपत राय ने की भारत के प्रत्येक मंदिरों में स्वच्छता अभियान चलाने की अपील

 

राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के सचिव चंपत राय ने सोमवार को मकर संक्रांति से लेकर अयोध्या मंदिर में श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा तक, पूरे भारत के मंदिरों में स्वच्छता अभियान चलाने की अपील की है, बता दें कि यही अपील प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में किया है । दरअसल, मकर संक्रांति हिंदूओं का त्योहार है जो प्रत्येक वर्ष 14 या 15 जनवरी को मनाया जाता है। इस वर्ष मकर संक्रांति 15 जनवरी को है।

 

 

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए चम्पत राय ने कहा, ‘जैसा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इच्छा है, मैं सभी भारतीयों, राम भक्त और लोगों से अपील करता हूं कि वे मंदिरों में होने वाले स्वच्छता अभियान में शामिल हो। यह कार्यक्रम मकर संक्रांति के दिन शुरू होगा जो कि प्राण प्रतिष्ठा तक चलेगा। मैं मंदिर के अधिकारियों से अपील करता हूं कि 22 जनवरी को सुबह 10 बजे भजन करें और इस दिन का आनंद उठाए।’

 

 

उन्होंने मंदिरों के अधिकारियों से LED टेलिविजन पर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का सीधा प्रसारण स्थानीय लोगों को दिखाने की अपील भी की है। इसी के साथ उन्होंने कहा कि प्राण प्रतिष्ठा के बाद एक आरती करने का आयोजन किया जाए और साथ ही अन्य मंदिरों में भी आरती करवाने की अपील की है। आरती के बाद सभी भक्तगणों के लिए प्रसाद वितरित करने का कार्यक्रम बनाया गया है।

THIS POST IS WRITTEN BY ABHINAV TIWARI

READ MORE

Exit mobile version