VNS NEWS: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दीपावली से पहले काशीवासियों को 3254.03 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात देंगे। इसी के साथ वह 15 परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे और दो का शिलान्यास भी करेंगे। वहीं दूसरी ओर वह जनसभा को संबोधित करेंगे। इस दौरान अफसरों ने कार्यक्रम को लेकर तैयारियां शुरू कर दी हैं।
आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी काशी से ही छह अन्य जिलों को एयरपोर्ट को भी सौगात देंगे। जिनमें से बागडोगरा, दरभंगा, आगरा एयरपोर्ट में नए सिविल एन्क्लेव का निर्माण का शिलान्यास करेंगे।
यह लगभग 3041 करोड़ रुपये की लागत से बनाया जाएगा। वहीं दूसरी ओर रीवा एयरपोर्ट में नए टर्मिनल भवन का निर्माण, मां महामाया एयरपोर्ट अंबिकापुर में नए टर्मिनल भवन का निर्माण कार्य और सरसावा एयरपोर्ट में ए सिविल एन्क्लेव का निर्माण परियोजनाओं का वर्चुअल लोकार्पण करेंगे। इनका निर्माण 255.18 करोड़ की लागत से ही किया जाएगा।
दरअसल, भाजपा नेताओं ने भी प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर तैयारियां शुरू कर दी हैं। इस दौरान कार्यालय में तैयारियों को लेकर बैठक हुई।
जिसमें क्षेत्रीय अध्यक्ष दिलीप पटेल ने बताया कि सिगरा स्थित स्पोटर्स कॉम्प्लेक्स में एक जनसभा का आयोजन किया गया है। जिनमें से जनसभा में 20 हजार की संख्या के लक्ष्य के साथ भाजपा ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं।
वहीं जनसभा में खिलाड़ी, खेल प्रेमी, जनप्रतिनिधि, भाजपा पदाधिकारी, कार्यकर्ता और काशीवासी हिस्सा लेंगे। इसके साथ ही तैयारियों को लेकर 17 अक्तूबर को जिले की सभी आठों विधानसभाओं में बैठकों का भी आयोजन किया जाएगा।