कोंच नगर में प्रशासन ने अवैध पटाखा बिक्री और भंडारण करने वाले लोगों पर शिकंजा कसा और बड़ी कार्रवाई की। पटाखा विक्रेताओ के लाईसेंस भी रद्द कर दिया और घर में अवैध रूप से पटाखा रखने वाले मकान मालिक पर कार्रवाई शुरू कर दी। पुलिस ने पटाखा सामग्री भी जब्त कर ली है।
गुरुवार को उपजिलाधिकारी कोंच ज्योति सिंह की अगुवाई में कोंच पुलिस और अग्निशमन विभाग ने एक घर में बिना अनुमति पटाखा भंडारण करने वाले मकान मालिक सहित पटाखा विक्रेता का लाईसेंस रद्द कर दिया। और घर में मौजूद भारी संख्या में पटाखे जब्त कर लिए। दोपहर में पटाखा बाजार में औचक निरीक्षण करने के बाद एसडीएम कोंच ज्योति सिंह को जानकारी मिली कि लाजपत नगर नझाई बाजार में वैभव शुक्ला का मकान है।
उसमें एक दुकान पटाखा विक्रेता वीरेन्द्र चौरसिया लिए है और अवैध रूप से घर के अंदर भंडारण किया गया है। जिसकी जानकारी लगते ही पुलिस को साथ लेकर तत्काल छापा मार और पटाखा सामग्री जब्त की है। इस कार्रवाई से नगर में हड़कंप मच गया है। इस दौरान कोंच पुलिस और अग्निशमन विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।