Site icon UP की बात

LS Election 2024: भाजपा के आरोपों पर डिंपल यादव ने कहा, ‘क्या मैं आपको गुंडा या माफिया लगती हूं’

will not BJP cross even 200 mark

will not BJP cross even 200 mark

UP LS Election 2024: मैनपुरी को सपा का गढ़ माना जाता है ऐसे में मुलायम सिंह के निधन के बाद यहां से डिंपल यादव चुनावी मैदान में उतरी। वहीं आम चुनाव 2024 में पार्टियों के बीच वाद-विवाद उच्च स्तर पर है और कोई भी पार्टी अपने विपक्षी पार्टी या प्रत्याशी को किसी भी स्तर पर छोड़ना नहीं चाहती हैं। जिसको ध्यान में रखकर मैनपुरी से प्रत्याशी डिंपल यादव ने भाजपा के उस भाषण को लेकर विपक्ष पर हमला किया जिस भाषण में भाजपा ने विपक्ष को गुंडा माफिया का टिकट देने वाला कहा था।

डिंपल ने सवाल के लहजे में सीधे लोगों से सवाल करते हुए कहा कि क्या आपको मै गुंडा और माफिया लगती हूं पर भाजपा का काम ही है भटकाना। वहीं बाद में डिंपल ने कहा कि सपा पर लोगों को भरोसा है और उनकी जीत निश्चित है।

रोजगार के मुद्दे पर सरकार पस्ट

डिंपल यादव ने भाजपा के यूपी के 80 के 80 सीट पर जीतने के दावे पर तंज कसते हुए कहा कि ये दावा झूठा है। ये लोग झूठ बोलकर वोट पा जाते हैं पर इस बार महिलाएं, किसान और जवान इन्हें हटाने के लिए तैयार बैठे हैं। वहीं डिंपल ने प्रदेश सरकार के कानून व्यवस्था पर कहा कि जब देश में रोजगार नहीं होगा, किसानों के उनका मेहनताना सही नहीं मिलेगा, तब जाहिर सी बात है कि कानून व्यवस्था पर भी प्रभाव पड़ेगा। वर्तमान में यह बहुत जरूरी हो गया है कि प्रदेश में बेरोजगार लोगों को रोजगार मुहैया कराया जाए ताकि लोग खुशहाली से अपना जीवन जी सकें।

मंगलसूत्र वाले बयान पर डिंपल ने दिया जवाब

डिंपल यादव ने मोदी के मंगलसूत्र वाले बयान पर कहा कि जब 75 सालों में कोई अप्रिय घटना नहीं घटी तो अब इस आरोप को लगाना आधारहीन है और भाजपा के भावना को दिखाती है। जिस कारण ये ऐसी बाते कर रहे हैं। फिर आगे उन्होंने कहा कि ध्रवीकरण से वोटिंग पर इंपैक्ट पड़ता है जिससे परेशानी जनता को होती है। इससे न तो रोजगार पर, न तो विकास पर और न ही महंगाई पर कोई निर्णय हो पाता है।

ऐसे में उनके लिए भ्रामक रास्ता चुनना सरल हो गया है और जिससे जनता त्रस्त है। वहीं मैनपुरी में जीत को लेकर डिंपल ने कहा कि यहां किसी भी पार्टी से सपा को चुनौती नहीं है औप पिछली बार से ज्यादा वोटों से जीत दर्ज करेंगे। महिलाओं को लेकर डिंपल ने कहा कि महिलाओं की भागीदारी को लेकर नारी वंदव विधेयक जी आया, तब पार्टी ने संसद में सरकार का समर्थन किया था। अब हमारी मांग है कि इसमें पिछड़े, अति पिछड़े और अल्पसंख्यक महिलाओं की भागीदारी को सुनिश्चिक किया जाय।

“पिछली बार से ज्यादा अच्छा प्रदर्शन करेगी सपा”

सपा द्वारा इस बार के आम चुनाव में काफी नौजवान महिलाओं को टिकट दिये जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि, यह अच्छी बात है कि नई पीढ़ी राजनीति में रुचि ले रही है। जो लेटेस्ट चीजें हो रही हैं, उस बारें में लोगों को जागरूक किया जा रहा है। युवा महिला, ऊर्जा से ओतप्रोत रहती हैं और वह अपना पूरा समय दे सकती है।

मैनपुरी की विरासत को आगे बढ़ाने के सवाल पर जवाब में कहा कि इस क्षेत्र में सपा ने बहुत काम किया है। जब-जब सपा सरकार आती है, तब-तब आसपास के क्षेत्रों में विकास और रोजगार देने का काम करती है।

मां-बेटी का रिश्ता सहयोग का

डिंपल ने कहा कि इस क्षेत्र के लोगों के लिए यह प्रयास हमारी पार्टी करती रहेगी। आम चुनाव 2024 के दो चरणों के चुनाव पर बोलते हुए कहा कि पहले और दूसरे चरण के चुनाव में पिछली बार से ज्यादा अच्छा परफॉर्मेंस रहने वाला है। जैसे-जैसे चरण पूरे होंगे, वैसे-वैसे हमारी सीट संख्या भी बढ़ेगी। वहीं उन्होंने अपनी बेटी अदिति की राजनीति में एंट्री पर कहा कि, मां बेटी का रिश्ता एक-दूसरे के सहयोग का होता है। इसी कारण मेरी बेटी यहां सहयोग करने आई है।

Exit mobile version