1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. LS Election 2024: सोनिया गांधी के बयान पर सीएम योगी ने कहा, उन्हें सच बोलने की आदत डाल लेनी चाहिए

LS Election 2024: सोनिया गांधी के बयान पर सीएम योगी ने कहा, उन्हें सच बोलने की आदत डाल लेनी चाहिए

UP LS Election 2024: कांग्रेस पार्टी की संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी के दिए गए बयान पर यूपी के सीएम ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि 'बांटो और राज करो' यही तो कांग्रेस पार्टी को विरासत में प्राप्त हुआ है।

By: Abhinav Tiwari  RNI News Network
Updated:
LS Election 2024: सोनिया गांधी के बयान पर सीएम योगी ने कहा, उन्हें सच बोलने की आदत डाल लेनी चाहिए

LS Election 2024: आम चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस पार्टी की अध्यक्ष सोनिया गांधी ने देश की जनता से भावुक अपील करते हुए एक वीडियो संदेश जारी किया है जिसमें सोनिया गांधी ने कांग्रेस के पक्ष में मतदाताओं से वोट करने की अपील की है। इस दौरान सोनिया गांधी भाजपा पर हमलावर दिखी जिसका जवाब देते हुए सीएम योगी ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।

सीएम योगी ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा

सीएम योगी ने कहा कि , ‘उल्टा चोर कोतवाल को डांटे। प्रत्येक मतदाता जानता है कि बांटो और राज करो की नीति कांग्रेस को विरासत केस रूप में प्राप्त हुई है। फिर उन्होंने सवाल पूछते हुए सोनिया गांधी से कहा कि UPA की चेयरपर्सन के रूप में 2004-2014 के बीच उन्होंने क्या किया था। क्या ये सच नहीं है कि OBC के आरक्षण पर सेंध लगाने के लिए उस समय जस्टिस रंगनाथ मिश्रा की कमेटी इन्हीं के द्वारा गठित किया गया था।’

कांग्रेस का घोषणा-पत्र देश को विभाजन की ओर ले जाएगा

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि, ‘भाजपा ने उस समय इसका विरोध किया था, और इनके मंसूबे पूरे नहीं हो पाए थे। 2024 के इस चुनाव में कांग्रेस का घोषणा-पत्र विभाजनकारी है। भारत में अनुसूचित जाति, जनजाति और पिछड़ी जाति के अधिकारों में सेंध लगाने वाला है। इसलिए सोनिया गांधी को सच बोलने की आदत डाल लेनी चाहिए। फिर उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान जनता की आंखों में धूल झोंक कर अब ये सत्ता में नहीं आ पाएंगी।’

सोनिया गांधी ने क्या बयान दिया था

सोनिया गांधी ने कहा था कि, ‘आज देश के हर कोने में युवाओं में बेरोजगारी, महिलाओं पर अत्याचार, दलित, आदिवासी, पिछड़े और माइनॉरिटी समाज भयंकर भेदभाव से गुजर रही है। ऐसा माहौल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी के नीयत की वजह से हुआ है। उनका ध्यान किसी भी कीमत पर सिर्फ सत्ता हासिल करने का है। उन्होंने अपने राजनीतिक लाभ को साधने के लिए नफरत को बढ़ावा दिया है।’

आगे उन्होंने कहा कि, ‘कांग्रेस पार्टी और मैंने हमेशा ही समाज के सभी वर्ग को तरक्की और न्याय दिलाने के साथ ही देश को मजबूत करने के लिए संघर्ष किया है। हमारा न्याय-पत्र और हमारी गारंटियों का मकसद भी देश को एकजुट रखना और गरीबों, महिलाओं, किसानों, श्रमिकों और वंचित समुदायों को ताकत देना ही है।’

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...