ज्ञानवापी परिसर में स्थित मां श्रृंगार गौरी का चैत्र नवरात्रि की चतुर्थी तिथि पर विशेष दर्शन-पूजन का आयोजन किया गया। यह दिन हर वर्ष उन श्रद्धालुओं के लिए विशेष होता है, जिन्हें पूरे साल में सिर्फ इसी तिथि पर श्रृंगार गौरी के दर्शन की अनुमति मिलती है।
साल में सिर्फ एक दिन खुलता है श्रृंगार गौरी मंदिर
ज्ञानवापी परिसर स्थित मां श्रृंगार गौरी का मंदिर पूरे वर्ष में केवल चैत्र नवरात्रि की चतुर्थी तिथि को श्रद्धालुओं के लिए खोला जाता है। इस विशेष अवसर पर आज बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन-पूजन के लिए पहुंचे। दर्शन के दौरान परिसर में श्रद्धा और आस्था का अद्भुत संगम देखने को मिला।
कोर्ट से मिली अनुमति, मुकदमा अभी भी लंबित
मां श्रृंगार गौरी के नियमित दर्शन-पूजन को लेकर मामला फिलहाल जिला न्यायालय में विचाराधीन है। हालांकि, 1993 से हर साल चैत्र नवरात्रि की चतुर्थी पर दर्शन-पूजन की अनुमति दी जाती रही है। इस वर्ष भी कोर्ट से अनुमति मिलने के बाद यह आयोजन सकुशल संपन्न हुआ।
श्रद्धालुओं की भारी भीड़, हिंदू संगठनों की रही उपस्थिति
श्रृंगार गौरी के दर्शन के लिए आज हिंदूवादी संगठनों, ज्ञानवापी मुक्ति आंदोलन से जुड़े लोगों और याचिकाकर्ताओं के साथ भारी संख्या में आम श्रद्धालु भी पहुंचे। सभी ने मां श्रृंगार गौरी का विधिवत पूजन कर क्षेत्र की सुख-समृद्धि की कामना की।
कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शांतिपूर्ण आयोजन
इस धार्मिक आयोजन को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने कड़े सुरक्षा इंतजाम किए थे। दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को सुरक्षा जांच के बाद समूहों में प्रवेश कराया गया। पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों की निगरानी में पूरा कार्यक्रम शांतिपूर्ण और व्यवस्थित ढंग से संपन्न हुआ।