उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल की प्रेरणा एवं मार्गदर्शन में नवरात्रि की सप्तमी तिथि को राजभवन में माँ दुर्गा के कालरात्रि स्वरूप की आराधना व आरती की गई। कार्यक्रम में प्रदेश के नगर विकास और ऊर्जा मंत्री ए0के0 शर्मा, सुप्रसिद्ध लोक गायिका पद्मश्री मालिनी अवस्थी व अन्य गणमान्य लोग सम्मिलित हुए।
इस अवसर पर राजभवन में आयोजित गरबा महोत्सव के सातवें दिन प्रतिभागियों ने गरबा में सामूहिक रूप से शामिल होकर सामाजिक एकता का संदेश दिया। देवी की आराधना व आरती के साथ गरबा में राजभवन के कर्मचारीगण, अध्यासित गण, आमंत्रित गणमान्य, छात्र-छात्राओं ने शामिल होकर सामूहिक रूप से गरबा किया।
गुजरात के पारम्परिक गरबा गीतों के साथ-साथ सनेडो, तीन-ताली आदि पर आमंत्रित श्रद्धालुगण की उत्साहपूर्ण प्रस्तुतियाँ हुईं। इस अवसर पर लखनऊ स्थित विविध विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा इन गीतों पर गायन प्रस्तुत किया गया, जिस पर सामूहिक रूप से प्रतिभागियों ने गरबा किया। इस आयोजन के माध्यम से एकता एवं उत्सवधर्मिता का परिचय दिया गया।
कार्यक्रम पश्चात श्रद्धालुगणों में प्रसाद वितरित किया गया। गौरतलब है राजभवन में पहली नवरात्र से देवी माँ की आराधना एवं गरबा महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है, जो 11 अक्टूबर तक चलेगा एवं 12 अक्टूबर को विसर्जन के साथ सम्पन्न होगा।
इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव मुख्यमंत्री एस0 पी0 गोयल,अपर मुख्य सचिव राज्यपाल डॉ0 सुधीर महादेव बोबडे, प्रमुख सचिव सूचना संजय प्रसाद, विशेष सचिव राज्यपाल प्रकाश गुप्ता, विधिक परामर्शदाता राज्यपाल ,प्रशांत मिश्र, विशेष कार्याधिकारी शिक्षा डॉ0 पंकज एल0 जानी, राजभवन के अध्यासित गण, विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।