Site icon UP की बात

Azamgarh LS Election 2024: आजमगढ़ स्थित लालगंज में आयोजित अखिलेश के रैली में एक बार फिर उपद्रव, पुलिस ने भांजी लाठी

Once again disturbance in Akhilesh's rally organized in Lalganj, Azamgarh, police used lathicharge

Once again disturbance in Akhilesh's rally organized in Lalganj, Azamgarh, police used lathicharge

LS Election 2024:  सपा नेता अखिलेश यादव आज आजमगढ़ ससंदीय सीट स्थित लालगंज में एक रैली का आयोजन करने गए थे पर रैली में उपद्रव हो गया। मिली जानकारी के अनुसार आजमगढ़ में जनसभा करने पहुँचे अखिलेश की रैली में पुलिस को लाठी चार्ज करना पड़ा।

अखिलेश की यह जनसभा लालगंज के सराय-मीर में आयोजित हो रही थी। वहीं उपद्रव के चलते कुछ कुर्सियां भी टूट गईं। अखिलेश के साथ यह एक हफ्टे में तीसरी बार हो रहा है जब आयोजन में जमा भीड़ प्रशासन के बल पर भारी पड़ी है। वहीं पुलिस प्रशासन को शांतिपूर्ण स्थिति बनाए रखने के लिए लाठीचार्ज भी करना पड़ा।

भीड़ को लेकर अखिलेश ने कहा जनता का सरोज को पूर्ण बहुमत

भीड़ को लेकर अखिलेश ने कहा कि ‘ये जन-समर्थन, उत्साह, जोश दरोगा सरोज जी को विजयी बनाने जा रहा है। आजमगढ़ के मतदाता दोनों सीटों को जिताने जा रहे हैं, मैं आपको 22 विधानसभा का भी धन्यवाद देता हूं जब आपने 10 की 10 सीटें हमें जितवा दी थी।’

अखिलेश के साथ संतकबीर नगर में भी हुआ था ऐसा हादसा

SP प्रमुख ने कहा कि पहले चरण से मैं चुनाव का रुख देख रहा हूं, आप देखिएगा जिस समय चुनाव 7वें चरण में जाएगा जनता का गुस्सा सातवें आसमान पर होगा। भाजपा के लोगों ने जो कुछ भी रणनीति बनाई है, इस बार प्रदेश की जनता ने उनको, सबक सिखाने का पूरा मन बना लिया है। SP प्रमुख अखिलेश ने कहा कि इस बार जनता ने मन बनाया है कि PDA परिवार ही NDA को हराएगा।

भाजपा की सरकार पिछले 10 साल जो अभी तक चली है वो लूट और झूठ के कारण चली है। बताइए, वैक्सीन कंपनी से भी चंदा ले लिया और वैक्सीन लोगों को जबरदस्ती लगवा भी दिया, और अब रिपोर्ट आ रही है कि वैक्सीन से जान का खतरा है।

आजमगढ़ से पहले सोमवार को SP अध्यक्ष अखिलेश की सुरक्षा में सेंध लग गई थी। आपको बता दें कि संतकबीरनगर में जनसभा को संबोधित करने के समय लोग बैरीकेडिंग तोड़कर अखिलेश के मंच तक पहुंच गए थे। समर्थकों ने मंच पर भी चढ़ने की कोशिश की थी लेकिन सुरक्षा बल ने ऐसा होने से रोक दिया था।

Exit mobile version