
देश में कोरोना को खत्म करने के लिए 16 जनवरी से कोरोना टिके का अभियान शुरू होने जा रहा है। इसकी शुरुआत पीएम मोदी करेंगे। देश में कई चरणों में इस अभियान का अभियान शुरू होगा।
वहीं देश के अलग-अलग राज्यों में एक साथ वैक्सीनेशन की शुरुआत होगी। गौरतलब है कि भारत में कोरोना वैक्सीन के रूप में कोविशील्ड और कोवैक्सीन को मंजूरी दी जा चुकी है।
Hon'ble CM Shri @ArvindKejriwal chaired a review meeting to discuss the preparations made for the Delhi Govt's COVID vaccination rollout plan.pic.twitter.com/DXSXhbF6MT
— AAP (@AamAadmiParty) January 14, 2021
इस बीच राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि दिल्ली सरकार ने राजधानीवासियों के वैक्सीन दिए जाने से संबंधित सभी तैयारियां कर ली हैं।
इस मौके पर दिल्ली के सीएम अरविन्द केजरीवाल ने कहा पूरे देश में वैक्सीन लगने जा रही है, दिल्ली में भी वैक्सीन लगाने की पूरी तैयारी कर ली गयी है।16 जनवरी को 81 जगहों पर वैक्सीन लगाई जाएगी। हर जगह पर 100 लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी, हफ्ते में 4 दिन सोमवार, मंगलवार, गुरुवार और शनिवार वैक्सीन लगाई जाएगी। बाकी 2 दिन रेगुलर वैक्सीन लगती है इसलिए 4 दिन वैक्सीन लगाई जाएगी।
पूरे देश में वैक्सीन लगने जा रही है, दिल्ली में भी वैक्सीन लगाने की पूरी तैयारी कर ली गयी है।
16 जनवरी को 81 जगहों पर वैक्सीन लगाई जाएगी। हर जगह पर 100 लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी, हफ्ते में 4 दिन वैक्सीन लगाई जाएगी- माननीय मुख्यमंत्री श्री @ArvindKejriwal pic.twitter.com/pEt9J0HrT8
— AAP (@AamAadmiParty) January 14, 2021
उन्होंने आगे कहा पूरे देश में COVID का टीकाकरण 16 जनवरी से शुरू हो रहा है। दिल्ली सरकार ने पूरी तैयारी कर ली है। आज सभी तैयारियों की समीक्षा की है।
सीएम ने आगे कहा दिल्ली में शुरुआती दौर में 81 सेंटर पर वैक्सीनेशन की जाएगी, जिसे बढ़ा कर 175 सेंटर और कुछ दिनों बाद 1000 सेंटर किया जाएगा। केंद्र सरकार से हमें 2 लाख 74 हज़ार वैक्सीन मिली है जो 1 लाख 20 हज़ार हेल्थ वर्कर को लगाई जाएगी।
आप को बता दे कि इससे पहले सीएम ने कहा था कि दिल्ली सरकार निशुल्क कोरोना वैक्सीन उपलब्ध कराएगी। फिल्हाल इस संबध में केंद्र सरकार के जवाब का इंतजार किया जा रहा है।
यदि केंद्र सरकार कोरोना वैक्सीन को मुफ्त में उपलब्ध नहीं कराती है तो दिल्ली सरकार अपनी ओर से निशुल्क करोना वैक्सीन मुहैया कराएगी। बता दें कि दिल्ली में सबसे पहले कोरोना योद्धा, स्वास्थ्यकर्मियों का टीकाकरण किया जाएगा। इसके बाद फ्रंटलाइन वर्कर्स को वैक्सीन दी जाएगी।