1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. LS Election 2024 Phase 2: यूपी की 8 सीटों पर केवल 54.85 फीसद वोटिंग, सबसे कम मथुरा में तो सबसे ज्यादा अमरोहा में मतदान

LS Election 2024 Phase 2: यूपी की 8 सीटों पर केवल 54.85 फीसद वोटिंग, सबसे कम मथुरा में तो सबसे ज्यादा अमरोहा में मतदान

LS Election 2024: आम चुनाव 2024 के दूसरे चरण में पश्चिमी यूपी की 8 सीटों मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर, बुलंदशहर, अमरोहा, अलीगढ़ और मथुरा में वोटिंग कल संपूर्ण हो चुकी थी।

By: Abhinav Tiwari  RNI News Network
Updated:
LS Election 2024 Phase 2: यूपी की 8 सीटों पर केवल 54.85 फीसद वोटिंग, सबसे कम मथुरा में तो सबसे ज्यादा अमरोहा में मतदान

LS Election 2024: आम चुनाव 2024 के दूसरे चरण में पश्चिमी यूपी की 8 सीटों मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर, बुलंदशहर, अमरोहा, अलीगढ़ और मथुरा में वोटिंग कल संपूर्ण हो चुकी है।

बता दें कि दूसरे फेज के तहत उत्तर प्रदेश में कुल 54.85% वोटिंग हुई। वहीं सबसे ज्यादा अमरोहा में 64.02 फीसद और सबसे कम मथुरा में मात्र 49.29 फीसद वोटिंग हुई।

कहां कितनी वोटिंग

Only 54.85 percent voting on 8 seats of UP, lowest in Mathura and highest in Amroha

मेरठ में हुई अचानक बारिश में बिगड़ा खेल

मेरठ में अचानक हुई बारिश से EVM जमा करने को लेकर भगदड़ मच गई। मशीन में पानी न चला जाए, इसलिए मतदान कर्मियों ने मशीनों को दरियों से ढक दिया।

हापुड़ में फर्जी CBI इंस्पेक्टर की गिरफ्तारी

दूसरे फेज के दौरान हापुड़ में फर्जी CBI इंस्पेक्टर को गिरफ्तार किया गया। वह लाल बत्ती कार से आया और बूथ चेक करने लगा। शक होने पर पुलिसकर्मियों ने उसे पकड़ लिया। वहीं गाजियाबाद में दुल्हन ढोल-नगाड़ों के साथ पोलिंग बूथ पर पहुंची और अपने वोट का प्रयोग करते हुए मतदान किया।

यहां EVM खराब पाए गए

गाजियाबाद, बागपत, नोएडा और अमरोहा में EVM खराब हो गई। अलीगढ़ में फर्जी वोटिंग को लेकर हंगामा हो गया। बता दें कि 8 सीटों पर 91 कैंडिडेट रणनीतिक मैदान में थे। जिसमें 81 पुरुष और 10 महिला कैंडिडेट हैं। भाजपा के 4 सांसद भी चुनाव लड़ रहे हैं। 2019 के लोकसभा चुनाव में 8 में से 7 सीट भाजपा ने फतह की थीं। वहीं एक सीट (अमरोहा) बसपा ने जीती थी।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...