1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. शाहजहांपुर में कसरक रेलवे क्रॉसिंग पर बनेगा ओवरब्रिज, आठ माह तक रहेगा मार्ग परिवर्तन, जानें किसे होगी परेशानी

शाहजहांपुर में कसरक रेलवे क्रॉसिंग पर बनेगा ओवरब्रिज, आठ माह तक रहेगा मार्ग परिवर्तन, जानें किसे होगी परेशानी

शाहजहांपुर में कटरा और खुदागंज के बीच स्थित कसरक रेलवे क्रॉसिंग पर ओवरब्रिज बनने जा रहा है। इस निर्माण कार्य के लिए रेलवे की मंजूरी मिल गई है। हालांकि, इसका असर लगभग आठ महीने तक क्षेत्र के आवागमन पर पड़ेगा।

By: Rekha  RNI News Network
Updated:
शाहजहांपुर में कसरक रेलवे क्रॉसिंग पर बनेगा ओवरब्रिज, आठ माह तक रहेगा मार्ग परिवर्तन, जानें किसे होगी परेशानी

शाहजहांपुर में कटरा और खुदागंज के बीच स्थित कसरक रेलवे क्रॉसिंग पर ओवरब्रिज बनने जा रहा है। इस निर्माण कार्य के लिए रेलवे की मंजूरी मिल गई है। हालांकि, इसका असर लगभग आठ महीने तक क्षेत्र के आवागमन पर पड़ेगा। इस दौरान लोगों को करीब पांच किमी का अतिरिक्त सफर करना होगा।

राष्ट्रीय राजमार्ग चौड़ीकरण परियोजना के तहत निर्माण

यह ओवरब्रिज मैनपुरी के बेवर से पीलीभीत तक चल रहे राष्ट्रीय राजमार्ग चौड़ीकरण परियोजना का हिस्सा है। हाईवे निर्माण का कार्य सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय (MoRTH) की ओर से कराया जा रहा है।

हाईवे चौड़ीकरण परियोजना को सरकार ने 2018 में मंजूरी दी थी। लेकिन शुरुआती दौर में वन विभाग द्वारा पेड़ों को हटाने में काफी समय लग गया। इसके बाद, 2020 में जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू हुई, जो धीमी गति से आगे बढ़ी। आखिरकार, 2022 में निर्माण कार्य आरंभ हुआ।

आरओबी का निर्माण कार्य जुलाई 2024 तक पूरा होना था। हालांकि, रेलवे से अनुमति मिलने में देरी के कारण इस प्रोजेक्ट को दो वर्षों तक रोकना पड़ा। अब रेलवे ने संबंधित एजेंसी को ओवरब्रिज निर्माण की अनुमति दे दी है। उम्मीद है कि यह कार्य अगले आठ महीने में पूरा कर लिया जाएगा।

इस हाईवे और ओवरब्रिज का निर्माण क्षेत्रवासियों के लिए बेहद फायदेमंद होगा। इससे यातायात जाम की समस्या से राहत मिलेगी और आवागमन सुगम होगा। हालांकि, लंबे समय से चली आ रही देरी ने इस प्रोजेक्ट की समयसीमा को काफी बढ़ा दिया, लेकिन अब काम की शुरुआत के बाद क्षेत्रवासियों को जल्द ही बेहतर सुविधाएं मिलने की उम्मीद है।

हाईवे और ओवरब्रिज का यह प्रोजेक्ट शाहजहांपुर और आसपास के क्षेत्रों में यातायात सुधार और सुरक्षा के लिहाज से एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा। क्षेत्र के लोग इस परियोजना के पूरा होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

किन गांवों का आवागमन होगा प्रभावित?

ओवरब्रिज निर्माण के दौरान, क्षेत्र के कई गांवों के लोगों को आवागमन में दिक्कतें होंगी। प्रभावित गांवों में शामिल हैं।

अकबरपुर, अकबरी, फुलवा, हसनापुर, गाजीपुर, पच्चड़, कमालपुर, सैंदूपुर, अलियापुर, भुड़िया, कटैया, भौना, कपूरनगला, पिपरी, कपूरापुर, लिधौआ, भोजपुर, कसरक और शाहपुर खितौआ।

वैकल्पिक मार्ग की व्यवस्था

कटरा और शाहजहांपुर की ओर जाने वाले वाहन कसरक क्रॉसिंग के पास से रेलवे स्टेशन होते हुए लखनऊ-दिल्ली नेशनल हाईवे पर पहुंचेंगे।
बरेली की ओर जाने वाले वाहन कसरक से हुलासनगरा होकर निकाले जाएंगे।

सिटी मजिस्ट्रेट प्रवेंद्र सिंह ने बताया कि रूट डायवर्जन का प्लान तैयार कर लिया गया है। जल्द ही ओवरब्रिज निर्माण का कार्य शुरू हो जाएगा। इस योजना से भविष्य में क्षेत्र के आवागमन में बड़ी सुविधा मिलेगी।

शाहजहांपुर के कसरक रेलवे क्रॉसिंग पर ओवरब्रिज निर्माण भविष्य में लोगों के लिए एक बड़ी राहत लेकर आएगा। हालांकि, निर्माण कार्य के दौरान क्षेत्रवासियों को कुछ दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा, लेकिन प्रशासन ने वैकल्पिक मार्गों की व्यवस्था कर इसे कम करने की योजना बनाई है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...