1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Lucknow News: सीएम योगी से मुलाकात के बाद पल्लवी की रुख नरम, राजनीति को मिली सियासत हवा

Lucknow News: सीएम योगी से मुलाकात के बाद पल्लवी की रुख नरम, राजनीति को मिली सियासत हवा

सीएम योगी से मुलाकात के बाद पल्लवी पटेल ने योगी के लिए अपनाया नरम रुख से राजनीतिक गलियारों में सियासत तेज हो चुकी है। बता दें कि सीएम से मुलाकात के बाद पल्लवी न तो मीडिया के सामने आईं और न ही इस संदर्भ में कोई बयान दिया।

By: Abhinav Tiwari  RNI News Network
Updated:
Lucknow News: सीएम योगी से मुलाकात के बाद पल्लवी की रुख नरम, राजनीति को मिली सियासत हवा

Pallavi Patel News: यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से पल्लवी के मुलाकात के बाद लखनऊ का राजनीतिक पारा चढ़ा हुआ है। सियासी गलियारों के इन अटकलों के बीच अपना दल कमेरावादी की नेता और सिराथू सीट से विधायक पल्लवी पटेल ने प्रयागराज में जनसभा को संबोधित किया। इस संबोधन में आरक्षण से लेकर संविधान तक के मुद्दे पर भाषण दिया पर सूबे की योगी सरकार के खिलाफ नरम रुख अपनाए रखा।

सरकार के खिलाफ बोलने वाली पल्लवी का ये कैसा रूप

सरकार के खिलाफ खुलकर बोलने वाली पल्लवी पटेल योगी से मिलने के बाद अलग अंदाज में नजर आईं। वहीं इस मुलाकात के बाद वो प्रयागराज पहुंची जहां पर दलित और उपेक्षितों की बात की पर योगी के खिलाफ कुछ भी नहीं कहा।

बता दें कि पल्लवी पटेल ने प्रयागराज के फूलपुर इलाके में छत्रपति शाहूजी महाराज की जयंती के अवसर पर एक कार्यक्रम को संबोधित किया। इस कार्यक्रम में उन्होंने भाषण में कहा कि यूपी में जिन 10 सीटों पर विधानसभा का उपचुनाव जल्द होने जा रहा है, उसमें उनका पीडीएम गठबंधन अपने उम्मीदवार मैदान पर उतारेगा। वहीं सीएम योगी से मुलाकात के बाद पल्लवी पटेल ना तो मीडिया के समक्ष आई है और ना ही उन्होंने इसको लेकर न ही कोई बयान जारी किया है।

डिप्टी सीएम के तल्खी में पल्लवी से मुलाकात

पल्लवी पटेल और सीएम योगी की मुलाकात उस दौरान हुई है जब यूपी के सियायस में डिप्टी सीएम और योगा के बीच विवाद का दौर की चर्चाएं चल रही हैं। बता दें कि सिराथू से विधानसभा 2022 में पल्लवी ने केशव प्रसाद मौर्य को हराया था। वहीं पल्लवी पटेल की सीएम से मुलाकात के बाद नरम रुख सामने आया पर इस नरमी ने सियासी गलियारे के पारे को चढ़ा दिया।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...