यूपी के बलिया जिले में हीट वेव की वजह से मरीजों की संख्या बढ़ रही है। हाल के दिनों में यहां बड़ी संख्या में लोगों की मौत हुई है। जिसके बाद लखनऊ तक हड़कंप मचा। सीएम योगी ने एक समीक्षा बैठक की। जिसके अधिकारी इन मौतों की जांच में जुट गए हैं। बलिया के जिलाधिकारी रविंद्र कुमार अस्पतालों का निरीक्षण कर रहे हैं।
मंगलवार को डीएम रविंद्र कुमार ने जिला अस्पताल का निरीक्षण किया। उन्होंने अस्पताल के स्टोर रूम को भी देखा। जहां अस्पताल प्रशासन की बड़ी लापरवाही सामने आई है। जिला अस्पताल के स्टोर रूम में भारी संख्या में एयर कंडीशन, पंखे और स्ट्रेचर पड़े मिले।
जिसको देख कर जिलाधिकारी अस्पताल प्रशासन पर गुस्सा हो गए। उन्होंने पूछा कि 15 ए.सी. और इतनी संख्या में स्ट्रेचर यहां क्यों पड़े हैं, अब तक क्यों नहीं लगा? उन्होंने अस्पताल कर्मियों के पूछा कि अगर ये गर्मी में नही लगेगा तो क्या जाड़े में लगेगा? उन्होंने कहा कि जितनी संख्या में ए.सी. यहां पड़ा है, पूरे अस्पताल में लगाया जा सकता है।
जिलाधिकारी ने स्टोर प्रभारी को निलंबित करने का निर्देश दिया। इसके साथ ही जिला अस्पताल के सी.एम एस. के खिलाफ भी सो काज नोटिस देने का निर्देश दिया। इतना ही नहीं जब वो अस्पताल के वार्ड का निरीक्षण कर रहे थे तो उस समय सफाई होते देख नाराज हो गए। उन्होंने सफाई कराने वाले ठेकेदार को फोन कर क्लास लागाई। उन्होंने कहा कि तुम्हारा ठेका तो निरस्त होगा ही तुम्हारे खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कराऊंगा।
मीडिया से बातचीत में डीएम ने कहा कि मैं खुद जिला अस्पताल का लगातार निरीक्षण कर रहा हूं। यहां की व्यवस्था को लगातार बेहतर किया जा रहा है। आज मैंने जिला असप्तक के स्टोर का भी निरीक्षण किया। जिसमे कुछ ए.सी. और बेंच वगैरह पाया गया है। मैंने सीएमएस को कहा है कि आप आज ही इसे इनस्टॉल करा दें ताकि जन सामान्य को कोई समस्या न हो।
उन्होंने मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि शासन के द्वारा जिला अस्पताल के लिए पूरी व्यवस्था की गई है तो स्थानीय स्तर पर कोई अव्यस्था न हो यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए था। आज मैंने देखा है अगर इसमें लापरवाही पाई जाएगी तो कार्यवाई भी की जाएगी। सफाई व्यस्था में भी सुधार के निर्देश दिए गए है।