Site icon UP की बात

UP Weather Update: यूपी में लोगों को प्रचंड गर्मी और लू से मिल सकती है राहत, बारिश के आसार

People in UP can get relief from heat wave, chances of rain

People in UP can get relief from heat wave, chances of rain

UP Weather Update: यूपी में कई दिनों से प्रचंड गर्मी पड़ रही है जिससे लोगों का हाल बेहाल है। ऐसे में मौसम विभाग ने भीषण गर्मी के बीच कुछ जगहों पर बारिश होने की संभावना जताई है। मौसम विभाग के अनुसार 3 जून यानी आज पश्चिमी और पूर्वी उत्तर प्रदेश में कुछ जगहों पर बारिश और गरज-चमक के साथ बौछार की संभावना है।

इस दौरान मौसम विभाग के अनुसार यूपी के दोनों हिस्सों में कहीं पर लू और बादल गरजने के साथ बिजली गिरने और 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवा चलने की संभावना बताई है। आपको बता दें कि रविवार को यूपी में फतेहपुर जिला सबसे गर्म रहा है। यहां पर सबसे ज्यादा 46.2 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकार्ड हुआ। वहीं झांसी और कानपुर में 45.2 डिग्री सेल्सियस, औराई में 44.8, हमीरपुर में 43.2, आगरा में 43.5, अलीगढ़ में 42.2, बुलंदशहर में 42.0 और इटावा में 43.0 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा।

यहां लू चलने की संभावना

मौसम विभाग ने लू चलने की संभावना यूपी के इन राज्यों में जताई है जिसमें जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर और उसके आसपास के इलाके सम्मलित हैं। जहां सोमवार यानि आज लू (हीट वेव) चलने की संभावना है। इसके साथ ही फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया और इसके आसपास के इलाकों में लू (हीट वेव) चलने की भी संभावना है।

यहां 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे के गति से हवा चलने की संभावना

वहीं प्रदेश के कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकर नगर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ और गाजियाबाद जिलों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड से तेज हवा चलने की संभावना है। इसी के साथ मौसम विभाग ने यूपी के हापुड़, गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं और आसपास के क्षेत्रों में आंधी के साथ तूफान और तेज हवा चलने की संभावना जताई है।

Exit mobile version