Site icon UP की बात

जेई की लापरवाही का खामियाजा भुगत रहे लोग, भीषण गर्मी में झेल रहे पानी की किल्लत

अयोध्याः एक तरफ सरकार द्वारा अयोध्या को सुंदर नगरी के रूप में विकसित करने का कार्य तेजी से करवाया जा रहा है। तो वहीं सरकार की मंशा पर पानी फेरने का कार्य सरकारी कर्मचारियों द्वारा किया जा रहा है। ताजा मामला अयोध्या है जहां जल निगम की बड़ी लापरवाही देखने को मिली है। शहर के महिला अस्पताल रोड ऋषि टोला से लिंक रोड चौक से मिलने वाली दादा डेरी के पास सीवर पाइप लाइन डाली गईं थी। उस दौरान कई घरों के आने वाले पानी का पाइप टूट गया था। जिसकी वजह से पानी घरों में पहुंचने के बजाय सड़कों पर बह रहा है। जिसका खामियाजा मोहल्ले वासियों को झेलना पड़ा रहा है। साथ ही यहां पर बीच सड़क में बड़ा गड्ढा छोड़ दिया गया। मोहल्ले वासियों ने कई बार शिकायत की। लेकिन अभी तक जल निगम के द्वारा कोई समाधान नहीं निकाला गया।

(सड़क पर बने गड्ढ़े में भरा हुआ पानी)

स्थानीय लोगों का आरोप है कि जलकल विभाग के जेई विवेक कुमार सीवर पाइप लाइन का काम करा रहे थे। उसी दौरान पानी का पाइप टूट गया था, लेकिन उसको सही नहीं कराया गया। जिसमे लगातार पानी बह रहा है। करीब ढेड महीना बीत गया लेकिन जल निगम के जेई को अपनी जिम्मेदारी याद नहीं रही। बीच सड़क पर बड़ा गड्ढा होने के कारण आने जाने वाले ई-रिक्शा, बाइक सवार लोग इस गड्ढे में गिर जाते हैं। जिससे कई बार लोगों को चोटें आ जाती हैं। लोगों की मांग है कि जल्द ही पाइप लाइन को ठीक किया जाय और सड़क में हुए गड्ढा को पाटा जाय। हालांकि जेई विवेक कुमार ने अपनी गलती स्वीकर की है और एक हफ्ते के अंदर इसे ठीक करवाने का आश्वसन दिया है।

अयोध्या से संवाददाता आज़म खान की रिपोर्ट

Exit mobile version