देश भर में साफ सफाई को लेकर समय समय पर स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जाता रहता है। प्रधानमंत्री से लेकर मुख्यमंत्री और तमाम अधिकारी हाथ में झाड़ू उठाकर सफाई करते नजर आते हैं लेकिन कानपुर नगर निगम के अधिकारी शहर की सफाई को लेकर लापरवाह नजर आ रहे हैं। जिससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
लोग गंदगी से परेशान
कानपुर नगर के कई इलाकों में तमाम गंदगी पसरी पड़ी है। लोग गंदगी से परेशान नजर आ रहे हैं। लेकिन अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे हैं। शहरों में साफ सफाई की व्यवस्था को परखने के लिए यूपी की बात की टीम ग्राउंड जीरो पर गई तो यहां पर लोगों ने मीडिया के कैमरे पर अपना दर्द बयां किया।
कानपुर के डब्लू ब्लॉक केशव नगर इलाके में कचरे के ढेर
आपको बता दें कि कानपुर के डब्लू ब्लॉक केशव नगर इलाके में लगे हुए कचरे के ढेर नगर निगम के बड़े बड़े दावों की पोल खोल रहा है। इससे साफ जाहिर है कि नगर निगम कहीं न कहीं फेल नजर आ रहा है। इलाके में जमा हुई गंदगी बरसात के मौसम में बीमारियों को दावत दे रही है।
कहने को निगम के द्वारा सफाई के लिए हर क्षेत्र में सफाई कर्मी नियुक्त है वही विभाग की कचरा गाड़ी कूड़े को साफ तो कर रही है। पर धरातल पर सफाई दिखाई नहीं पड़ रही है। जिससे क्षेत्र की जनता त्रस्त है। लोगों का कहना है कि गंदगी के चलते कहीं ना कहीं बच्चों के स्वास्थ्य पर कुप्रभाव पड़ रहा है।
शहर भर में फैली गंदगी स्थानीय लोगों के लिए सरदर्द बन चुकी है। जगह जगह कूड़े के लगे ढेर बीमारियों को न्योता दे रहे हैं। लेकिन नगर निगम के अधिकारी लापरवाह बने हुए हैं। तमाम शिकायतों के बाद भी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। लोग शिकायत करते हुए अब थक चुके हैं। लिहाजा लोग गंदगी में जीने को मजबूर हैं।