1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Mahoba News: सुविधाओं के नाम पर यात्रियों की ज़िंदगी से खिलवाड़, रोडवेज की बसों से टपक रहा पानी

Mahoba News: सुविधाओं के नाम पर यात्रियों की ज़िंदगी से खिलवाड़, रोडवेज की बसों से टपक रहा पानी

बस की छत से टपकते पानी से बचने के लिए यात्री खड़े होकर सफर करते दिखाई दिए तो वहीं बस में बाइपर तक नहीं थे जिससे यात्रियों के जीवन से बड़ा खिलवाड़ हुआ है। अब इस मामले में जिम्मेदार अधिकारी जांच की बात करके आगे एहतियात बरतने की बात कर रहे है।

By: Abhinav Tiwari  RNI News Network
Updated:
Mahoba News: सुविधाओं के नाम पर यात्रियों की ज़िंदगी से खिलवाड़, रोडवेज की बसों से टपक रहा पानी

प्रदेश में रोडवेज बसों को सुविधाओं युक्त हाईटेक करने के दावे सूबे की सरकार कर रही है मगर बुंदेलखंड के महोबा में डिपो में खस्ताहाल बसें यात्रियों के लिए मुसीबत एक कारण बनी है। आज सोशल मीडिया पर वायरल ऐसी ही एक तस्वीर ने रोडवेज बसों दुर्दशा को उजागर कर दिया।

यात्री खड़े होकर यात्रा करने को मजबूर

बस की छत से टपकते पानी से बचने के लिए यात्री खड़े होकर सफर करते दिखाई दिए तो वहीं बस में बाइपर तक नहीं थे जिससे यात्रियों के जीवन से बड़ा खिलवाड़ हुआ है। अब इस मामले में जिम्मेदार अधिकारी जांच की बात करके आगे एहतियात बरतने की बात कर रहे है।

योगी सरकार की मंशा बेहतर सुविधाएं देना पर अधिकारी नहीं मान रहे बात

आपको बता दें कि सूबे की योगी सरकार की मंशा यात्रियों को बेहतर सुविधाएं देने की है जिसके लिए रोडवेज बसों को सुविधाओं से लैस रखने के निर्देश भी दिए हैं पर महोबा से सामने आई, रोडवेज की पानी टपकती बस का हाल देख सब हैरत में हैं।

बता दें कि महोबा डिपो की बस जो बांदा से महोबा की ओर अग्रसर थी तभी अचानक तेज हवाओं के साथ हुई बारिश ने यात्रियों के लिए परेशानी का कारण खड़ा कर दिया। बताया जाता है कि बस की छत से अचानक पानी टपकने लगा। ऐसे में बस की सीटों पर बैठे यात्री, टपकते पानी से बचने के लिए खड़े होकर सफर करते देखें गए तो वहीं एक यात्री टपकते पानी से बचाव को लेकर छाता खोलकर बैठ गया।

Playing with passengers' lives in the name of facilities, water dripping from roadways buses

यूपी की रोडवेज जर्जर हालत में

यात्री बस की छत से टपक रहे पानी से बचने की कोशिश करते दिखाई दिए। महोबा डिपो की यह बस बांदा से महोबा आ रही थी। तभी तेज बारिश होने लगी तो जर्जर हालत से बस की पूरी छत से पानी बस के अंदर आने लगा था। पानी से बचने के लिए यात्री तरह-तरह के उपाय करते दिखाई पड़े। एक यात्री ने पानी से बचने के लिए छाता लगा लिया तभी किसी अन्य यात्री ने बस के बरसते पानी का वीडियो बना कर नेट पर डाल दिया जा कि वायरल हो गया।

बस में वाईपर तक की सुविधा नहीं

यहीं नहीं बस में बाईपार तक नही लगा था जिससे चालक को बस चलाने में भी खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा है। इस तरह से यात्रियों की ज़िंदगी के साथ रोडवेज बस खिलवाड़ करती दिखाई दी है। जिससे इतना तो साफ है कि रोडवेज बसों में सुगम यात्रा के नाम पर टिकट किराया में बढ़ोत्तरी तो कर दी जाती है मगर यात्री को सुविधा मिलना तो दूर सुगम यात्रा भी नहीं कर पा रहे है। बस की छत से टपकते पानी ने रोडवेज की व्यवस्थाओं की पोल खोल कर सामने रख दी है।

बांदा से महोबा के लिए 86 रुपए किराया पूर्व में 68 रुपये था पर सुविधाएं नदारद

आपको बता दें कि रोडवेज बस में सफर के दौरान बांदा से महोबा के लिए यात्री को 86 रुपए किराया देना पड़ता है मगर सुविधाओं के नाम पर बस की छत से टपकता पानी से यात्रियों में भी नाराजगी साफ दिखाई दी है।

इसी रूट पर 1 वर्ष पूर्व 68 रुपए किराया था जो 20 रुपए बढ़कर 86 रुपए हो चुका है। इसके बावजूद भी रोडवेज की खस्ताहाली दूर होने का नाम नहीं ले रही। प्रत्येक यात्री से 86 रुपए किराया लेने के बाद भी बस के अंदर छाता लगा के यात्रा करने पर यात्री मजबूर है।

यह एक मामला नहीं, बल्कि कई बसों की ऐसी ही स्थिति

महोबा डिपो की बसों की हालत बहुत खराब है। सरकारी बसें अक्सर बीच रास्ते में खराब होकर खड़ी हो जाती हैं। अब तो हद ही हो गई है जब महोबा डिपो की बस संख्या UP-95-T-2227 जो बांदा से चल कर महोबा आ रही थी बस इतनी जर्जर थी कि बारिश पर पूरा पानी छत से अंदर आने लगा था तो यात्रियों को चलती बस के अंदर छाता लगा कर यात्रा करनी पड़ी है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है।

रोडवेज बस की छत से टपकते पानी को लेकर डिपो के प्रभारी एआरएम राकेश कुमार पांडे बताते हैं कि सभी रोडो पर सुविधाओं से युक्त बसों को संचालित करने के निर्देश हैं मगर जानकारी मिली है कि बांदा से महोबा आ रही महोबा डिपो की बस से बारिश के कारण छत से पानी टपकने पर यात्री को परेशानी हुई है। इसको लेकर फोरमैन को यह निर्देश दिए गए हैं कि बिना बसों को चेक किए रूट पर ना भेजा जाए, वहीं शासन को भी इस बाबत पत्र लिखा है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...