Site icon UP की बात

Muzaffarnagar News: आस्था के नाम पर हो रहा खिलवाड़!, भैंसा बुग्गी दौड़ में चली गई एक होमगार्ड की जान

मुजफ्फरनगर में आस्था के नाम पर लोगों की जान से खिलवाड़ हो रहा है। गंगा स्नान के नाम पर हुडदंगियों द्वारा भैंसा बुग्गी दौड़ का किया जा रहा है। आयोजन में,बीती रात भैंसा बुग्गी दौड़ में एक होमगार्ड की जान चली गई। वहीं लापरवाह पुलिस प्रशासनिक अधिकारी गहरी नींद में सोते रहे।

आस्था के नाम पर लोगों के जान से खिलवाड़

जनपद मुजफ्फरनगर में आस्था के नाम पर लोगों की जान के साथ से खिलवाड़ किया जा रहा है। यहां गंगा स्नान मेले की आड़ में लोग भैंसा बोगी दौड़ का सड़कों पर आयोजन करते दिखाई दे रहे हैं। इस भैंसा बुग्गी दौड़ में न जाने कितने लोग चोटिल होते हैं तो वहीं कुछ लोग तो अपनी जान भी गवा देते हैं।

मुजफ्फरनगर के भोपा थाना क्षेत्र अंतर्गत यूसुफपुर का मामला

बीती देर रात भी ऐसा ही एक मामला मुजफ्फरनगर के भोपा थाना क्षेत्र अंतर्गत यूसुफपुर के पास हुआ है। जहां भैंसा बुग्गी दौड़ की चपेट में आने से ड्यूटी पर तैनात एक होमगार्ड को अपनी जान गंवानी पड़ गई। मामले का खुलासा होते ही आलाधिकारियों के कानों पर अब जूं रेंगती नजर आ रही है और आलाधिकारी कार्यवाही की बात कहते हुए भैंसा बुग्गी सहित उसके चालक को हिरासत में लिए जाने की बात कह रहे हैं।

लेकिन बड़ा सवाल है की आखिर गंगा स्नान मेले में इस तरह भैंसा बुग्गी दौड़ करने वाले हुडदंगियों पर जिला पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी कब रोक लगाएगें जबकि गंगा स्नान मेले के साथ ही इस क्षेत्र में आगामी दिनों में चुनाव भी होना है अगर ऐसे में कोई माहौल बिगड़ जाये तो इसका जिम्मेदार कौन होगा।

दरअसल पूरा मामला जनपद मुजफ्फरनगर के भोपा थाना क्षेत्र से जुड़ा है जहां आजकल एक तरफ चुनावी माहौल से सरगर्मियां तेज हैं तो वहीं दूसरी तरफ शुक्रतीर्थ में कार्तिक गंगा स्नान मेले का आयोजन भी है।

शुक्रतीर्थ के अवसर पर लोग गंगा स्नान कराने आते हैं

बता दें कि शुक्रतीर्थ में देश प्रदेश सहित आस पास के जनपदों एवं जिले भर के ग्रामीण व शहरी इलाकों से लोग इस कार्तिक गंगा स्नान मेले में गंगा स्नान करने आते है। लेकिन, यहां आस्था के नाम पर भी जमकर लोगों के जान से खिलवाड़ किया जा रहा है।

ताजा मामला बीती देर रात उस वक्त का है जब यहां भैंसा बोगी दौड़ की चपेट में आने से बाईक सवार ड्यूटी पर तैनात एक होमगार्ड को अपनी जान गंवानी पड़ गई। यहाँ बे-तरतीब दौड़ रही भैंसा बोगी की टक्कर से होमगार्ड की जान चली गई। इस बारे में बताया जा रहा है कि,ड्यूटी के दौरान होगार्ड मनोज रोशवाल शुक्रतीर्थ से भोपा थाने लौट रहा था जबकि तेज रफ़्तार भैंसा बुग्गी शहर की तरफ से शुक्रतीर्थ जा रही थी।

आमलोगों के लिए जानलेवा साबित हो रही है भैंसा दौड़ा

स्थानीय ग्रामीणों सहित मृतक होमगार्ड के परिजनों की माने तो क्षेत्र मे जारी भैंसा बोगी दौड़ लोगों को चोटिल करने के साथ ही जानलेवा भी साबित हो रही है। मुख्य मार्गों पर इस तरफ जारी भैंसा बोगी दौड़ के कारण अनेक राहगीर हादसों मे घायल हो रहे तथा कुछ अपनी जान भी गंवा चुके हैं।

रात मे दौड़ रही भैंसा बोगी ने सुरक्षा में जुटे होमगार्ड को चपेट में ले कर उसे घायल कर दिया। और जब गंभीर रूप से घायल गार्ड को अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया तो डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। होमगार्ड की पहचान मनोज रोशवाल निवासी सिकन्दरपुर थाना भोपा के रूप में हुई है तथा वह थाना भोपा पर तैनात था।

मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस विभाग में भी हड़कंप मच गया और आनन फानन में पहुंचे स्थानीय सहित पुलिस के आलाधिकारियों ने मामले की जानकारी ली। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया तो वहीं भैंसा बुग्गी को कब्जे में लेकर उसके चालक को भी हिरासत में लेते हुए अग्रिम कार्यवाही शुरू कर दी।

मामले में मृतक होमगार्ड मनोज के भतीजे योगेश एवं अन्य परिजनों अंकुर खटाना आदि ने जहां एक तरफ हादसा करने वाले भैंसा बोगी चालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। तो वहीं, उन्होंने जिला पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों से भी मांग करते हुए अपील की है कि इस तरह गंगा स्नान मेले में आने वाले श्रद्धालु आस्था के नाम पर लोगों की जान से खिलवाड़ ना करें।

इस तरह पशुओं को दौड़ाकर पशु क्रूरता की हदें पार ना करें कार्तिक गंगा स्नान मेले में आने वाली भैंसा बोगी को इस तरह सड़कों पर ना दौड़ाएं यह आस्था का गंगा स्नान है इससे खिलवाड़ ना करें।।

Exit mobile version