Loksabha Election 2024: आगामी आम चुनाव 2024 के दूसरे और तीसरे चरण को ध्यान में रखकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीएम योगी चुनाव प्रचार में सम्मिलित होंगे। इसी के साथ पीएम मोदी अगले चार दिनों तक यूपी के लोगों को पार्टी के कार्यों को बताएंगे और उन्हें पार्टी के पक्ष में वोट करने को कहेंगे।
आम चुनाव 2024 के मद्देनजर पश्चिमी उत्तर प्रदेश के पहले चरण के दौरान आठ सीटों पर शुक्रवार को मतदान चल रहा है। जहां मतदान की गहमागहमी देखने को मिल रही हैं, वहीं दूसरे चरण से संबंधित अमरोहा संसदीय क्षेत्र में चुनाव प्रचार की धूम रहने वाली है।
बता दें कि अमरोहा के गजरौला में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ जनसभा करके यहां के पारे को हाई करने का प्रयास करेंगे ताकि वोटर का झुकाव पार्टी की ओर हो। इसी संदर्भ में शुक्रवार यानी आज से 4 दिन 22 अप्रैल तक मोदी लोगों को पार्टी के धुन में मथने का काम करेंगे। वे अब दूसरे और तीसरे चरण के दौरान यूपी में होने वाले चुनावों पर अपना पूरा ध्यान लगाएंगे और प्रत्याशियों के लिए वोट मागेंगे।
पीएम मोदी दूसरे और तीसरे चरण की शुरुआत गजरौला में जनसभा को संबोधन के साथ शुरू करेंगे। वहीं पीएम मोदी के सभा के बाद यहां से मुख्यमंत्री योगी मुरादाबाद और गाजियाबाद में आयोजित होने वाले कई जनसभाओं को संबोधित करेंगे और सरकार की नीतियों को बताएंगे।