Site icon UP की बात

पीएम मोदी ने नवरात्रि से पहले ‘मातृ शक्ति’ के लिए उपहार की करी घोषणा: यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उज्ज्वला योजना के लिए सब्सिडी बढ़ाने के केंद्र सरकार के फैसले पर खुशी जताई और इसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से नवरात्रि से पहले ‘मातृशक्ति’ को एक सोचा-समझा उपहार बताया।

उन्होंने केंद्र सरकार के इस फैसले को ‘सराहनीय’ बताया है और अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया है।

मुख्यमंत्री ने बुधवार को सोशल मीडिया पर पोस्ट किया, “महिला कल्याण और आर्थिक रूप से वंचितों के उत्थान के लिए अपने समर्पण के लिए जाने जाने वाले प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आज केंद्रीय मंत्रिमंडल ने एक सराहनीय निर्णय लिया है। उन्होंने ‘प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना’ के तहत एलपीजी पर सब्सिडी 200 रुपये से बढ़ाकर 300 रुपये कर दी है। शारदीय नवरात्रि और विभिन्न त्योहारों से पहले ‘मातृ शक्ति’ को यह उपहार प्रदान करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हृदय से आभार।”

केंद्र सरकार ने बुधवार को उज्ज्वला योजना के तहत रसोई गैस कनेक्शन पाने वाली गरीब महिलाओं को दी जाने वाली सब्सिडी मौजूदा 200 रुपये से बढ़ाकर 300 रुपये प्रति सिलेंडर कर दी। सरकार ने कैबिनेट बैठक के दौरान यह फैसला लिया।

Exit mobile version