1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Varanasi LS Election 2024: पीएम मोदी ने हलफनामें में बताया कि पिछले 5 सालों में उनकी संपत्ति 87 लाख बढ़ी

Varanasi LS Election 2024: पीएम मोदी ने हलफनामें में बताया कि पिछले 5 सालों में उनकी संपत्ति 87 लाख बढ़ी

LS Election 2024: आम चुनाव 2024 के तहत पीएम नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को वाराणसी संसदीय सीट से तीसरी बार नामांकन पत्र भरा। वहीं उनके भरे हलफनामे के मुताबिक, पीएम मोदी के पास न तो कोई घर है न जमीन और न ही कोई कार है। जबकि 2019 में उनके पास गांधीनगर में 1.10 करोड़ की प्रॉपर्टी थी, पर इस बार उसका जिक्र नहीं है। मोदी ने 15 साल से कोई ज्वेलरी भी नहीं खरीदी है।

By: Abhinav Tiwari  RNI News Network
Updated:
Varanasi LS Election 2024: पीएम मोदी ने हलफनामें में बताया कि पिछले 5 सालों में उनकी संपत्ति 87 लाख बढ़ी

LS Election 2024: आम चुनाव 2024 के तहत पीएम नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को वाराणसी संसदीय सीट से तीसरी बार नामांकन पत्र भरा। वहीं उनके भरे हलफनामे के मुताबिक, पीएम मोदी के पास न तो कोई घर है न जमीन और न ही कोई कार है। जबकि 2019 में उनके पास गांधीनगर में 1.10 करोड़ की प्रॉपर्टी थी, पर इस बार उसका जिक्र नहीं है। मोदी ने 15 साल से कोई ज्वेलरी भी नहीं खरीदी है।

हलफनामें में 3.02 करोड़ की संपत्ति

हलफनामें के तहत मोदी के पास 52 हजार 920 रुपए कैश है। उन्होंने कुल 3.02 करोड़ की संपत्ति बताई है। वाराणसी से अपने पहले चुनाव (2014) में मोदी ने अपनी कुल संपत्ति 1.65 करोड़ रुपए बताई थी। दूसरे चुनाव (2019) में यह 2.15 करोड़ हो गई थी। पीएम ने नामंकन पत्र में अपना मोबाइल नंबर भी बताया है।

मोदी ने एड्रेस भी बताया

पीएम मोदी ने अपना एड्रेस- सी/1, सोमेश्वर टेनमेंट्स, रानीप, अहमदाबाद बताया है। नामांकन पत्र में पत्नी जशोदाबेन का नाम लिखा है। हालांकि, पत्नी की आय की जानकारी नहीं दी है। मोदी जब गुजरात के मुख्यमंत्री थे, तब अक्टूबर 2002 में उन्होंने एक जमीन खरीदी थी। जिसमें तीन हिस्सेदार थे। 2019 में इसकी मार्केट वैल्यू 1.10 करोड़ रुपए थी।

पर मोदी ने यह जमीन मानमंदिर फाउंडेशन को दान कर दिया है, जिस पर नाद ब्रह्म कला केंद्र बनाया जाएगा। इसलिए, इस बार उनकी अचल संपत्ति शून्य है। इसके अलावा प्रधानमंत्री मोदी के नाम किसी भी तरह की कृषि या गैर कृषि भूमि और कॉमर्शियल बिल्डिंग नहीं है।

मोदी के पास 4 अंगूठी

मोदी के पास 4 अंगूठी हैं। 2014 और 2019 में भी 4 सोने की अंगूठी थीं। इनका वजन 45 ग्राम है। 2019 में इसकी कीमत 1.13 लाख रुपए बताई गई थी। 5 साल में यह कीमत बढ़कर 2.67 लाख रुपए हो गई है।

पीएम ने बॉन्ड, शेयर या फिर म्यूचुअल फंड (MF) में कोई निवेश नहीं किया है। पोस्ट ऑफिस में 9.12 लाख रुपए की NSC है। 2019 में NSC में 7.61 लाख रुपए और 1.90 लाख का जीवन बीमा था। हालांकि, इस बार जीवन बीमा नहीं बताया है।

2024 के हलफनामे के अनुसार…

  • फाइनेंशियल ईयर 2018-19 के मुकाबले 2022-23 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कमाई दोगुनी बढ़ गई है। 2018-19 में पीएम मोदी ने अपनी इनकम 11.14 लाख रुपए रुपए घोषित की थी, जबकि बीते फाइनेंशियल ईयर में उनकी इनकम 23.57 लाख रुपए रही।
  • 2019-20 में उनकी इनकम 17.21 लाख रुपए, 2020-21 में 17.08 लाख रुपए और 2021-22 में 15.42 लाख रुपए थी। नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री के तौर पर मिलने वाली सैलरी और बैंक इंट्रेस्ट को कमाई का जरिया बताया है।
  • पीएम मोदी ने फाइनेंशियल ईयर 2023-24 में 3 लाख 33 हजार 179 रुपए का इनकम टैक्स भरा है।
  • नरेंद्र मोदी के पास किसी भी तरह के हथियार नहीं है। वहीं उनके ऊपर किसी भी तरह का क्रिमिनल केस भी दर्ज नहीं है।

पीएम के पास 52 हजार 920 रुपए कैश

पीएम मोदी के पास 2019 में 38 हजार 750 रुपए कैश था, जबकि अब उनके पास 52 हजार 920 रुपए कैश है। मोदी के स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की गांधीनगर शाखा के बैंक अकाउंट में 73 हजार 304 रुपए कैश जमा है। वहीं वाराणसी के स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में 7 हजार रुपए जमा है। साथ ही उसी बैंक में 2 करोड़ 85 लाख 60 हजार 338 रुपए का फिक्स डिपॉजिट भी है। 2019 में नरेंद्र मोदी के पास करीब 1.27 करोड़ रुपए का फिक्स डिपॉजिट था।

पीएम मोदी ने कुछ पैसा सेविंग, इंश्योरेंस और इन्वेस्टमेंट स्कीम में भी लगा रखा है। हलफनामे के अनुसार, पीएम मोदी ने नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट (NSC) में 9 लाख 12 हजार 398 रुपए जमा किए हैं। पहले उनके नाम करीब 2 लाख रुपए वैल्यू की एलआईसी पॉलिसी भी थी। इसके अलावा 2012 से 20 हजार रुपए का एल एंड टी इंफ्रास्ट्रक्चर बॉन्ड (टैक्स सेविंग) था, जो अब नहीं है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...