Site icon UP की बात

PM Modi Varanasi: पीएम मोदी का वाराणसी दौरा, किसान सम्मान निधि की 17वीं किस्त करेंगे जारी

PM Modi said to the people of Basti - As long as Modi is alive, no one can snatch reservation from you

PM Modi said to the people of Basti - As long as Modi is alive, no one can snatch reservation from you

वाराणसी से तीसरी बार सांसद बनने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहली बार मंगलवार शाम चार बजे दो दिवसीय दौरे पर काशी आ रहे हैं। प्रधानमंत्री पहुंचने के बाद सबसे पहले किसानों से संवाद करेंगे। इसके साथ ही किसान सम्मान निधि की 17वीं किस्त भी जारी करेंगे, जिसके लिए बैंको को पहले सूचना दिया जा चुका है। इसके जरिये देश के 9.26 करोड़ लाभार्थी किसानों को 20,000 करोड़ रुपये की राशि डाली जाएगी।

लगातार 3 बार वाराणसी से बन चुके हैं सांसद

मोदी लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के बाद पहली बार मंगलवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी भ्रमर पर हैं। पीएम मोदी यहां सबसे पहले किसान सम्मान सम्मेलन में भाग लेंगे। इसी दौरान, 9.26 करोड़ लाभार्थी किसानों को किसान सम्मान निधि की 17वीं किस्त के तहत 20,000 करोड़ रुपये से अधिक की राशि भी रिमोट के माध्यम से डालेंगे। इसी के साथ इस सम्मेलन में ही पीएम मोदी स्वयं सहायता समूहों की 30,000 से अधिक महिलाओं को कृषि सखी प्रमाणपत्र भी देंगे।

सम्मेलन के बाद दशाश्वमेध घाट जाएंगे मोदी

किसान सम्मेलन के बाद पीएम शाम 7 बजे दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती में शिरकत करेंगे। फिर रात आठ बजे काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना व काशी विश्वनाथ का दर्शन करेंगे। वहीं 19 जून को मोदी सुबह 9:45 बजे बिहार में नालंदा के भग्नावशेष का दौरा करने पहुंचेंगे और सुबह 10:30 बजे राजगीर में नालंदा विश्वविद्यालय के परिसर का उद्घाटन करेंगे।

गौरतलब है कि विश्वविद्यालय की परिकल्पना, भारत और पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन (ईएएस) देशों के बीच संयुक्त सहयोग के रूप में किया जा रहा है। इस समारोह में 17 देशों के मिशन प्रमुखों सहित कई प्रतिष्ठित लोग भी शामिल होंगे। आपको बता दें कि नालंदा के नए परिसर में 40 कक्षाओं वाले दो शैक्षणिक ब्लॉक हैं। जिनमें 1,900 लोग आसानी से बैठ सकते हैं वहीं 300 सीटों की क्षमता वाले दो सभागार भी हैं।

पांचवीं बार देखेंगे गंगा आरती, करेंगे गंगा पूजन

पीएम नरेंद्र मोदी मंगलवार को वाराणसी के विश्व प्रसिद्ध दशाश्वमेध घाट पर जाएंगे जहां वे गंगा आरती में पांचवीं बार शामिल होंगे। वह यहां 55 मिनट तक रहेंगे। जहां वे 15 मिनट तक गंगा पूजन और मोदी मणि पर विराजेंगे। वहीं, 40 मिनट तक आरती आयोजन को देखेंगे। आज पीएम मोदी का पूजा कार्यक्रम प्रख्यात ज्योतिषाचार्य पं. चंद्रमौलि उपाध्याय और नौ अर्चक संपन्न करवाएंगे। जिस समय मोदी पूजा कर रहे होंगे उस समय 18 कन्याएं ऋद्धि-सिद्धि के रूप में वहां मौजूद होंगी। इस दौरान 10 क्विंटल फूलों से घाट को सजाया गया है और दीपों से घाट की शोभा स्वर्ग सी लगने वाली है।

इस संदर्भ में गंगा सेवा निधि के अध्यक्ष सुशांत मिश्रा ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी पांचवीं बार आरती में शामिल होने जा रहे हैं। गंगा आरती के बाद पीएम का सम्मान किया जाएगा। आगे उन्होंने बताया कि उन्हें रुद्राक्ष का माला, प्रसाद के रूप में लाल पेड़ा दिया जाएगा। प्रतीक चिह्न के रूप में मां गंगा, आरती का प्रतीक फोटो और पीएम का चित्र दिया जाएगा।

उत्तराखंड और कोलकाता से आए हैं फूल

दशाश्वमेधघाट के गंगा आरती स्थल को सूरजमुखी, रजनीगंधा, बेला और गेंदा जैसे फूलों की माला से सजाया जा रहा है। सुशांत मिश्रा ने कहा कि ये फूल उत्तराखंड और पश्चिम बंगाल के कोलकाता से स्पेशल मंगाए गए हैं।

Exit mobile version