प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को गोरखपुर और अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी आएंगे। इस दौरान वह विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेने के साथ-साथ विकास परियोजनाओं का शुभारंभ और एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे। दोनों जिलों के जिला प्रशासन अधिकारियों ने प्रधान मंत्री मोदी की यात्रा के लिए व्यापक सुरक्षा व्यवस्था की है। प्रधानमंत्री के गोरखपुर दौरे को देखते हुए दोपहर एक बजे से शाम चार बजे तक शहर में रोडवेज बसों के प्रवेश पर रोक रहेगी और बसों को पूर्व निर्धारित स्थानों पर ही रोका जाएगा ताकि शहर में जाम से बचा जा सके। प्रधानमंत्री शुक्रवार को ही गोरखपुर रेलवे स्टेशन से दो वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।
पीएम मोदी गोरखपुर रेलवे स्टेशन पुनर्विकास की आधारशिला भी रखेंगे। लगभग 498 करोड़ रुपये की लागत से स्टेशन का पुनर्विकास किया जाएगा, जो विश्व स्तरीय यात्री सुविधाएं प्रदान करेगा। गोरखपुर के कार्यक्रमों के समापन के बाद प्रधानमंत्री वाराणसी के लिए रवाना हो जाएंगे जहां वह एक सार्वजनिक कार्यक्रम के दौरान 12100 करोड़ रुपये से अधिक की विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। प्रधानमंत्री के दो दिवसीय कार्यक्रम को देखते हुए पूरे शहर को सजाया गया है। प्रधानमंत्री के वाराणसी आगमन पर जगह-जगह भाजपा कार्यकर्ता उनका स्वागत में जुटे है।
गोरखपुर के बाद पीएम मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी आएंगे। जहां वो पार्टी के पदाधिकारियों के साथ टिफिन बैठक में शामिल होंगे। इसके बाद काशी के प्रबुद्धजन से बातचीत भी करेंगे। मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा ने बताया कि पीएम मोदी वाराणसी दौरे के दौरान 12,148 करोड़ की लागत वाली 29 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। जिसमें से 1800 करोड़ की लागत वाली योजनाओं का शिलान्यास और करीब 10,000 करोड़ की लागत वाली योजनाओं का लोकार्पण होगा।
मंडलायुक्त ने आगे बताया कि योजनाओं में मणिकर्णिका घाट का कायाकल्प, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, तीन रेलवे ओवरब्रिज, काशी हिंदू विश्वविद्यालय में 10 मंजिला अंतरराष्ट्रीय छात्रावास, 96 सड़कों की मरम्मत और उनका निर्माण कार्य शामिल है. उन्होंने बताया कि पीएम वाटर टैक्सी को भी हरी झंडी दिखा सकते हैं। बीजेपी कार्यकर्ता जगह-जगह पीएम का स्वागत करेंगे।
लखनऊ से संवाददाता जैद की रिपोर्ट।