LS Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 चुनाव के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार (आज) दोपहर 12 बजे आगरा के कोठी मीना बाजार मैदान में जनसभा को संबोधित करने पहुंचेंगे। पीएम की सभा को देखते हुए सुरक्षा के सभी इंतजाम किए गए हैं। एसपीसी के साथ एटीएस को लगाया गया है। कोठी मीना बाजार मैदान ‘नो फ्लाइंग जोन’ रहेगा।
टाटा गेट से सभा स्थल तक मार्ग पर दुकानें बंद रहेंगी। यहां घरों से भी लोग नहीं निकल सकेंगे। 50 से अधिक स्थानों पर छतों पर पुलिस के जवान तैनात किए गए हैं। आगरा के कोठी मीना बाजार मैदान में पीएम चौथी बार जनसभा करेंगे। वो आगरा प्रत्याशी एसपी सिंह बघेल और फतेहपुर सीकरी प्रत्याशी राजकुमार चाहर के समर्थन में वोट मांगेंगे।
3000 से ज्यादा जवान आयोजन में तैनात
पीएम की जनसभा के लिए पुलिस प्रशासन कई दिन से तैयारियों में लगा है। सुरक्षा का खाका तैयार किया गया। दो दिन पहले से एसपीजी डेरा डाल लिया था। तीन हजार से अधिक पुलिस, अर्द्ध सैन्य बल और पीएसी के जवान तैनात किए गए हैं। पीएम टाटा गेट से सीधे सड़क मार्ग से सभा स्थल पर पहुंचेंगे। 2.5 किलोमीटर की दूरी में रास्ते में कई दुकानें और घर हैं। इस मार्ग पर जगह-जगह पुलिस-पीएसी के जवान तैनात रहेंगे। घरों की छतों पर भी पुलिस रहेगी। प्रधानमंत्री के आगमन और प्रस्थान से पहले किसी को भी इस मार्ग पर निकलने नहीं दिया जाएगा। पुलिस ने इस मार्ग पर पड़ने वाले घरों में रहने वालों का पहले ही सत्यापन कर लिया था।
पुलिसकर्मियों को दिया जाएगा ड्यूटी पास
कोठी मीना बाजार मैदान में संबंधित अधिकारियों ने ब्रीफिंग की है। इस दौरान एडीजी सुरक्षा रघुवीर लाल भी मौजूद रहे। सूचना मिली है कि किन मार्ग पर, कहां पर किसकी ड्यूटी है सबकी जानकारी पहले ही दी जा चुकी है। कर्मचारी से अधिकारी तक सभी के पास ड्यूटी पास होगा। इसके बिना किसी को भी ड्यूटी पर नहीं माना जाएगा। बम निरोधक दस्ते और डाग स्क्वायड से जांच कराई जा रही है। शहर के लोगों को किसी तरह की दिक्कत नहीं होने दी जाएगी। लोग निर्धारित पार्किंग स्थल में ही वाहन खड़े करें, यह व्यवस्था पुलिसकर्मी सुनिश्चित करेंगे।
सादे कपड़ों में पुलिसकर्मी करेंगे गस्त, रूट रहेगा डायवर्ट
मोदी के सभा स्थल पर सादा कपड़ों में 100 से अधिक पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। वह जनता के बीच बैठकर मोदी और जनता की सुरक्षा पर नजर रखेंगे। यहां सीसीटीवी कैमरों से भी निगरानी की जाएगी और सभा-स्थल को एसपीजी ने अपने सुरक्षा घेरे में ले रखा है। पुलिस आयुक्त जे रविन्दर गौड ने कहा कि सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस, पीएसी और अर्द्ध सैन्य बल को लगाया गया है। डीएफएमडी से जांच के बाद ही सभा स्थल पर प्रवेश दिया जाएगा। वहीं, जनसभा स्थल की ओर जाने वाले मार्गों का ट्रैफिक डायवर्ट किया गया है। सभा में आने वाले लोगों को लाने वाले वाहनों की पार्किंग स्थल से दूर बनाई गई र्है। अलग-अलग जगह से आने वाले वाहनों को पहले की रोक दिया जाएगा।