Site icon UP की बात

Varanasi LS Election 2024: PM मोदी आज वाराणसी में 25000 महिलाओं से करेंगे संवाद, नामांकन के बाद उनका दूसरा दौरा

PM Modi will interact with 25,000 women in Varanasi today, his second visit after nomination

PM Modi will interact with 25,000 women in Varanasi today, his second visit after nomination

LS Election 2024: पीएम नरेंद्र मोदी एक बार फिर आज काशी के दौरे पर आ रहे हैं। जबकि बीते एक हफ्ते में उनका यह दूसरा वाराणसी दौरा होने वाला है। इससे पहले मोदी काशी में रोड शो का आयोजन करने के बाद नामांकन दाखिल करने के लिए वाराणसी पहुंचे थे। अब 21 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर वाराणसी के दो दिन के दौरे पर आ रहे हैं।

आज मंगलवार शाम वाराणसी पहुंचने के बाद के संपूर्णा-नंद संस्कृत विश्वविद्यालय में मातृशक्ति सम्मेलन कार्यक्रम में वे शिरकत करेंगे। जहां 25 हजार महिलाओं से वे सीधा संवाद करेंगे।

आज के इस आयोजन में पीएम मोदी देश में आधी आबादी की पूरी भागीदारी पर चर्चा करेंगे और उनके लिए बनाए गए कानून की विशेषताएं सामने रखेंगे। इसके लिए महिला मोर्चा की पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है, जो घर-घर जाकर महिलाओं को सम्मेलन में लाएंगी।

19 से 20 घंटे काशी में रहेंगे मोदी

काशी क्षेत्र के अध्यक्ष दिलीप पटेल ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी 21 मई को एक बार फिर काशी के दौरे पर रहेंगे। वाराणसी में 1 जून को 7वें चरण के तहत वोटिंग होनी है। जनपद सहित काशी क्षेत्र की सीटों के प्रचार-प्रसार के लिए मोदी का यह दौरा बेहद महत्वपूर्ण है। मंगलवार शाम काशी पहुंचने के बाद वह सबसे पहले वाराणसी के संपूर्णा-नंद संस्कृत विश्वविद्यालय में मातृ शक्ति सम्मेलन कार्यक्रम में शामिल होंगे। जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा 25 हजार महिलाओं को संबोधित करेंगे।

इसके बाद वह वाराणसी के बरेका गेस्ट हाउस पहुंचकर रात्रि विश्राम करेंगे और अगले दिन पीएम के संभावित कार्यक्रम में काशी के प्रमुख धार्मिक स्थलों पर दर्शन पूजन में भाग ले सकते हैं। इसके बाद वह वाराणसी से कुशीनगर के लिए निकल जाएंगे। वहीं इस पूरे कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तकरीबन 19 से 20 घंटे तक काशी में रहेंगे।

वाराणसी में एक हफ्ते में दूसरा दौरा

आज से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 मई को वाराणसी पहुंचे थे। जहां उन्होंने काशी हिंदू विश्वविद्यालय के मालवीय प्रतिमा से काशी विश्वनाथ धाम तक एक बड़े रोड शो का आयोजन किया था। इसके बाद अगले दिन 14 मई को उन्होंने वाराणसी की लोकसभा सीट पर नामांकन-पत्र दाखिल किया था। बीते एक हफ्ते में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह दूसरा काशी दौरा होने वाला है।

वाराणसी का सबसे बड़ा महिला सम्मेलन का आयोजन

वाराणसी संसदीय सीट पर रिकार्ड मतों से जीत के लिए भाजपा हर स्तर पर कार्य में जुटी है। मोदी के सुझाव पर आज संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में मातृ-शक्ति सम्मेलन का आयोजन होना है। पीएम सीधे महिलाओं से संवाद करेंगे और यह वाराणसी का सबसे बड़ा महिला सम्मेलन आयोजन होने जा रहा है।

वाराणसी में भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री सुनील बंसल ने कहा कि पीएम के मातृशक्ति सम्मेलन में 25 हजार महिलाओं की भागीदारी के लिए 1909 बूथों पर पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है। इन सभी बूथों से 10 से 15 महिलाएं यहां आएगी और इसी के साथ महिला मोर्चा की प्रदेश, क्षेत्रीय, जिला, महानगर, मंडल की पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं और महिला पार्षदों को शामिल किया गया है। इसमें अल्पसंख्यक खासकर मुस्लिम महिलाओं की बड़ी भागीदारी होने वाली है।

आयोजन को सफलापूर्वक कराने के लिए सौंपी गई है इन्हें जिम्मेदारी

लोकसभा प्रभारी सतीश द्विवेदी, प्रदेश मंत्री अर्चना मिश्रा एवं मीना चौबे, क्षेत्रीय अध्यक्ष महिला मोर्चा से नम्रता चौरसिया, जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्या, महानगर अध्यक्ष महिला मोर्चा कुसुम सिंह पटेल, जिलाध्यक्ष महिला मोर्चा से विनिता सिंह, निर्मला सिंह पटेल, पूर्व मेयर मृदुला जायसवाल, रनिका जायसवाल, रेखा चौहान, रचना अग्रवाल, आशा गुप्ता, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अपराजिता सोनकर, महामंत्री पूजा दीक्षित, गीता शास्त्री, साधना वेदांती, प्रज्ञा पाण्डेय, यशा मौर्या, संध्या तिवारी, पूजा पाण्डेय, लक्ष्मी सिंह, सुनीता गुप्ता, मधुलिका राघव, वंदना तिवारी, रेखा चौहान, सीमा ओझा, अनीशा शाही सहित सैकड़ों महिलाओं को यह जिम्मेदारी सौंपी गई है।

सुरक्षा के लिए आला अधिकारियों ने किया निरक्षण

एयरपोर्ट से लेकर बरेका गेस्ट हाउस तक सुरक्षा चाक-चौबंद रहे। इसके लिए कल सोमवार को प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों ने कार्यक्रम स्थल पर तैयारियों का जायजा लिया और वायुसेना के हेलिकॉप्टर से रिहर्सल भी किया गया। इसके बाद पुलिस लाइन से संपूर्णानंद तक एसपीजी ने फ्लीट रिहर्सल किया।

जबकि एसपीजी के आईजी समेत अन्य अधिकारियों की टीम ने मोदी के रूट और कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया। बरेका गेस्ट हाउस में जहां प्रधानमंत्री को ठहरना हैं, वहां की सुरक्षा अभी से बढ़ा दी गई है। आम आदमी या कर्मचारी किसी को भी प्रवेश करने की अनुमति नहीं है।

पुलिस लाइन में एडीजी सुरक्षा रघुवीर लाल और पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने अधिकारियों से सुरक्षा के बाबत बैठक बुलाई। उधर, एयरपोर्ट पर भी जांच बढ़ा दी गई है और CISF के साथ ही स्थानीय पुलिस को भी अलर्ट मोड में रहने को कहा गया है। कमिश्नरेट के अधिकारियों ने बताया कि प्रधानमंत्री के दौरे को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।

Exit mobile version