लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर सभा पार्टियां अपनी-अपनी तैयारी में जुट गई हैं। बीजेपी भी चुनाव की तैयारी में पूरी तरह से जुट गई है। क्योंकि चुनाव होने में ज्यादा वक्त नहीं बचा है। एनडीए को चुनौती देने के लिए विपक्ष ने एक नया गठबंधन तैयार कर लिया है। वहीं, बीजेपी भी एक ठोस रणनीति तैयार कर मैदान में उतर रही है। पीएम मोदी अपनी ठोस रणनीति के तहत एनडीए के सांसदों के साथ 31 जुलाई से नौ अगस्त तक सिलसिलेवार बैठक करेंगे।
पीएम मोदी 31 जुलाई और दो अगस्त को शाम साढ़े छह बजे यूपी के सांसदों के साथ बैठक करेंगे। इसके साथ ही 31 जुलाई को ही भाजपा के पश्चिम, ब्रज व कानपुर-बुंदेलखंड क्षेत्रों और दो अगस्त को अवध, काशी और गोरखपुर क्षेत्रों के सांसदों के साथ बैठक करेंगे। पीएम मोदी लोकसभा चुनाव में पार्टी की जीत सुनिश्चित करने के लिए तैयार की जा रही रणनीति पर चर्चा करेंगे। बीजेपी ने यूपी की सभी 80 लोक सभा सीटें जीतने का लक्ष्य तय किया है। इस वक्त प्रदेश की 14 सीटें पार्टी के कब्जे से बाहर हैं। इन सीटों को जीतने के लिए बीजेपी कोई कोर कसर छोड़ना नहीं चाहती है। अभी हाल ही में एनडीए में सुभासपा भी शामिल हो गई है।
लोकसभा चुनाव 2024 से पहले पूर्व मंत्री दारा सिंह चौहान, साहब सिंह सैनी समेत विभिन्न दलों के कई नेताओं ने भी बीजेपी का दामन थाम लिया है। जिससे बीजेपी को सामाजिक आधार पर व्यापकता मिली है। आने वाले दिनों में राजग अपने कुनबे का और विस्तार कर सकता है। इन परिस्थितियों में एनडीए सांसदों के साथ प्रधानमंत्री की बैठक को महत्वपूर्ण माना जा रहा है। यूपी में एनडीए से 66 सांसद से जिसमें 64 सांसद बीजेपी के हैं और दो अपना दल (एस) के हैं।
पश्चिम, ब्रज और कानपुर-बुंदेलखंड क्षेत्रों के सांसदों के साथ होने वाली बैठक में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी भी मौजूद रहेंगे। केंद्रीय राज्य मंत्री संजीव बालियान और बीएल वर्मा की मेजबानी में बैठक होगी। वहीं, अवध, काशी और गोरखपुर क्षेत्र के सांसदों की बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी मौजूद रहेंगे। इस बैठक की मेजबानी केंद्रीय मंत्री डा.महेन्द्र नाथ पांडेय और अनुप्रिया पटेल करेंगी। बीजेपी पूरी तरह से चुनावी मोड में है।